सिडनी से लाई 250 भेड़ों से सुधरेगी नस्ल

जागरण संवाददाता नाहन हिमाचल प्रदेश वूल फेडरेशन के चेयनमैन त्रिलोक कपूर ने कहा कि भा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Mar 2021 09:15 PM (IST) Updated:Wed, 10 Mar 2021 09:15 PM (IST)
सिडनी से लाई 250 भेड़ों से सुधरेगी नस्ल
सिडनी से लाई 250 भेड़ों से सुधरेगी नस्ल

जागरण संवाददाता, नाहन : हिमाचल प्रदेश वूल फेडरेशन के चेयनमैन त्रिलोक कपूर ने कहा कि भाजपा की सरकार में किसान, बागवान व भेड़पालकों को जागरूक करने के लिए शिविर लगाए जाते हैं। कांग्रेस में जब सत्ता में होती है तो उनके कार्यकाल में कोई भी जागरूकता शिविर नहीं लगता है। उन्होंने बुधवार को नाहन सर्किट हाउस में पत्रकारों से कहा कि प्रदेश सरकार ने भेड़पालकों के लिए नगवाई में शीप फार्म शुरू किया है, जहां पर आस्ट्रेलिया के सिडनी से लाए गई 250 भेड़ें रखी गई हैं। इसमें 200 मादा और 50 नर शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि इस प्रजनन केंद्र का उद्देश्य हिमाचल प्रदेश में भेड़ों की नस्ल में सुधार लाना है। गत वर्षों तक हिमाचल प्रदेश में 1600 टन ऊन का उत्पादन होता था। इस समय इसमें कुछ गिरावट आई है मगर प्रदेश सरकार भेड़पालकों के लिए विभिन्न योजनाएं लेकर आई है। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने गद्दियों को दर्जा दिलाने के लिए जनजातीय मंत्रालय का शुभारंभ किया तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भेड़पालकों व किसानों की समस्याओं को देखते हुए केंद्र में अलग से पशुपालन मंत्रालय का गठन किया है। नाहन में सरकार आपके द्वार घुमंतू भेड़ पालकों के लिए जिलास्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें जिलेभर से आए भेड़पालकों ने उनके समक्ष अपनी समस्याएं समक्ष रखी। इसमें पशु विभाग के वरिष्ठ व विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा भेड़पालकों को मेडिकल किट प्रदान की गई। इस अवसर पर जिला भाजपा मीडिया प्रभारी राकेश गर्ग, नाहन भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर, नाहन मंडल मीडिया प्रभारी धीरज गर्ग, मनीष अग्रवाल मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी