ऊर्जा मंत्री के भाई के घर में चोरों ने लगाई सेंध

पांवटा साहिब में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के बड़े भाई बहादुर सिह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Jul 2021 08:54 PM (IST) Updated:Mon, 12 Jul 2021 08:54 PM (IST)
ऊर्जा मंत्री के भाई के घर में चोरों ने लगाई सेंध
ऊर्जा मंत्री के भाई के घर में चोरों ने लगाई सेंध

जागरण संवाददाता, नाहन : पांवटा साहिब में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के बड़े भाई बहादुर सिंह के घर में चोरों ने सेंध लगाकर नगदी और गहनों का संदूक उठाकर ले गए। रविवार रात को चोरों ने पुरुवाला पंचायत में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। बहादुर सिंह पुत्र स्व. तुलसी राम निवासी अमरगढ़, डाकघर पुरुवाला, पांवटा साहिब, जिला सिरमौर ने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है।

शिकायतकर्ता ने बताया कि 11 जुलाई को वे सभी घर पर थे। इसकी बहन प्रितो देवी भी घर आई थी। रात को यह सब खाना खाने के उपरांत सो गए। सोने से पहले 12:30 व एक बजे के बीच यह सभी बहन प्रितो के साथ बरामदे में बैठकर बातचीत करते रहे। वह बरामदे में लगी चारपाई पर सो गए। इस दौरान उनका पालतू कुत्ता भी वहीं पर था। पत्नी व बहन बरामदा के साथ ही कमरे में व तीनों बेटे अपने अपने कमरे में अपने बच्चो सहित सो गए। सुबह छह को उनकी पत्नी उठी तो देखा कि कमरे में पेटी के ऊपर एक छोटा संदूक मौजूद नही था। कोई अज्ञात व्यक्ति संदूक उठाकर ले गया। संदूक में 95,000 नकद, सोने की एक चेन, सोने की दो जोड़ी बालियां, दो अंगूठी, चांदी की चार पायल की जोड़ी व सोने का कुछ आभूषण थे। शिकायतकर्ता ने संदेह जताया कि किसी ऐसे व्यक्ति ने वारदात को अंजाम दिया है, जिसे सामान के संदूक में रखने बारे किसी व्यक्ति को पूरी जानकारी थी। इस वारदात को रात्रि एक से चार बजे के बीच अंजाम दिया गया। हालांकि उन्होंने किसी पर शक नहीं जताया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी डा केसी शर्मा, डीएसपी बीर बहादुर सहित पुलिस दल मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गया है।

chat bot
आपका साथी