10 साल में 390 लोगों की गई जान

जिला सिरमौर में एक दशक में सड़क हादसों का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Jun 2021 10:06 PM (IST) Updated:Mon, 28 Jun 2021 10:06 PM (IST)
10 साल में 390 लोगों की गई जान
10 साल में 390 लोगों की गई जान

जागरण संवाददाता, नाहन : जिला सिरमौर में एक दशक में सड़क हादसों का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ा है। आलम यह है कि 10 वर्षो में जिला में 390 लोगों की जान सड़क हादसों में गई। 540 से अधिक लोग उम्रभर के लिए या तो अपाहिज हो गए हैं या फिर जख्मी हुए। सड़क हादसे कभी न भरने वाले जख्म दे रहे हैं।

जिला में सबसे अधिक सड़क हादसे संगड़ाह व शिलाई उपमंडल में हुए हैं। अकेले संगड़ाह उपमंडल में पांच साल में 117 लोग काल का ग्रास बने, जबकि करीब 100 लोग घायल हुए। वर्ष 2013 व 2014 में तीन निजी बस हादसों में ही 54 लोगों की मौत हुई।

---------

जिला सिरमौर में एक दशक में हुए सड़क हादसे

-01 फरवरी, 2009 को श्रीरेणुकाजी के समीप सताहन में ट्रक खाई में गिरा, चार की मौत।

-05 सितंबर, 2011 को श्रीरेणुकाजी के धनोई में वैन व राजगढ़ के दलेहा में जीप खाई में गिरी, 12 लोगों की मौत।

-09 फरवरी, 2012 को संगड़ाह के समीप जीप खाई में गिरने में गिरी 5 की मौत

-24 नवंबर 2012 शिलाई के बसोग खाला में पिकअप खाई में गिरी 10 की मौत।

- 07 जून 2013 को संगड़ाह के भराड़ी के समीप निजी बस दुर्घटनाग्रस्त, 20 की मौत 12 घायल।

- 27 सितंबर 2013 को श्रीरेणुकाजी के द्राबला में निजी बस खाई में गिरी, 21 की मौत।

- 7 अप्रैल 2014 को टिबी के समीप निजी बस खाई में गिरी, 19 मरे, 52 घायल।

- 16 जून 2014 को श्रीरेणुकाजी के बिरला के नजदीक पर्यटकों की बस खाई में गिरी, 14 की मौत 46 घायल।

- 23 नवंबर 2014 को सैल में बस खाई में गिरी, 7 मरे 9 घायल ।

- 29 अप्रैल 2015 को शिलाई के टटियाना में निजी बस दुर्घटनाग्रस्त, पांच की मौत, 36 घायल।

- 26 फरवरी 2016 को हाब्बन-चंबीधार मार्ग पर निजी बस खाई में गिरी, 8 की मौत 22 घायल

- 23 अगस्त 2017 को पांवटा साहिब के बहराल में कार-ट्रक दुर्घटना में 5 की मौत 3 घायल।

- 13 मई 2018 को राजगढ़ के नेईनेटी में निजी बस दुर्घटनाग्रस्त, 8 की मौत, 13 घायल

- 25 नवंबर 2018 को श्रीरेणुकाजी के जलाल पुल से निजी बस नदी में गिरी, 10 मरे 47 घायल।

- 05 जनवरी 2019 को श्रीरेणुकाजी के खडकोली से निजी स्कूल बस खाई में गिरी 8 मरे 12 घायल।

- 22 अप्रैल 2019 को हरिपुरधार हैलीपेड के समीप कार खाई में गिरी 4 लोगों की मौत।

- 28 जून 2021 को शिलाई उपमंडल के कोटी उतरऊ के समीप बरात की गाडी खाई में गिरने से 10 लोगों की मौत।

chat bot
आपका साथी