मेरिट सूची में जिला सिरमौर की पांच छात्राएं

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा सोमवार को घोषित 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में जिला सिरमौर की प्रीति ब्रसांटा ने तीनों संकायों में सर्वश्रेष्ट 9

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Apr 2019 08:45 PM (IST) Updated:Thu, 25 Apr 2019 06:38 AM (IST)
मेरिट सूची में जिला सिरमौर की पांच छात्राएं
मेरिट सूची में जिला सिरमौर की पांच छात्राएं

जागरण संवाददाता, नाहन : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा सोमवार को घोषित 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में जिला सिरमौर की 5 छात्राओं ने मेरिट सूची में स्थान बनाया है। आ‌र्ट्स संकाय में दोनों सरकारी स्कूलों की छात्राओं ने मेरिट में स्थान बनाया। इनमें डॉक्टर वाईएस परमार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ददाहू की प्रेरणा गुप्ता ने प्रदेशभर में 448 अंक लेकर चौथा स्थान प्राप्त किया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अंबोया की तनुजा चौहान ने 470 अंक लेकर नौवां स्थान प्राप्त किया है। कॉमर्स संकाय में जिला सिरमौर के दो निजी स्कूलों की तीन छात्राओं ने मेरिट सूची में अपना दबदबा कायम रखा है। इनमें करियर एकेडमी स्कूल नाहन की छात्रा प्रिटी ने हिमाचल प्रदेश में वाणिज्य संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। प्रदेशभर में चौथे नंबर पर इसी स्कूल की नित्या रही, जिसने 487 अंक प्राप्त किए हैं। वाणिज्य संकाय में ही आदर्श विद्या निकेतन नाहन की इशिता अग्रवाल प्रदेश में दूसरे स्थान पर रही। प्रशासनिक अधिकारी बनाना चाहती है प्रेरणा

कला संकाय में डॉक्टर वाईएस परमार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ददाहू की प्रेरणा गुप्ता ने 448 अंक लेकर चौथा स्थान प्राप्त किया है। प्रेरणा ने बताया कि वह प्रशासनिक अधिकारी बनाना चाहती है। बताया कि वह चार से पांच घंटे प्रतिदिन पढ़ाई करती थी। प्रेरणा ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व अध्यापकों को दिया है। प्रेरणा के पिता नवीन गुप्ता वायु सेना से सेवानिवृत्त हैं, जो वर्तमान में कला अध्यापक है तथा माता अंजली गुप्ता भी अध्यापिका हैं। प्रोफेसर बनना चाहती है तनुजा चौहान आर्ट संकाय में प्रदेशभर में नौंवा स्थान हासिल करने वाली सीनियर सेकेंडरी स्कूल अंबोया की तनुजा चौहान कॉलेज प्रोफेसर बनना चाहती है। तनुजा ने 470 अंक हासिल किए हैं। गिरिपार क्षेत्र के भरली गांव की बेटी तनुजा के पिता श्याम सिंह व माता कांता देवी हैं। तनूजा के पिता श्याम सिंह जेबीटी अध्यापक हैं, जबकि माता गृहिणी हैं। बेटी तनुजा की इस उपलब्धि से परिजन खुश हैं। तनुजा ने बताया कि वह प्रतिदिन छह से आठ घंटे पढ़ाई करती थी।

-----

बैंकिंग में करियर बनाना चाहती है नित्या

वाणिज्य संकाय में मेरिट सूची में चौथा स्थान हासिल करने रखने वारी नित्या बैंकिग सेवाओं में अपना कैरियर बनाना चाहती है। नित्या ने 487 अंक प्राप्त किए हैं। बताया कि वह आठ से 10 घंटे पढ़ाई करती थी और वह दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्रीराम कॉलेज में कॉमर्स से पढ़ाई करेंगी। नित्या के पिता मनोज कुमार शिक्षक हैं, जो कि इस समय बीआरसीसी ददाहू में कार्यरत हैं। माता शालिनी भी जेबीटी हैं। नित्या ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व शिक्षकों को दिया है।

chat bot
आपका साथी