ड्यूटी से नदारद नौ पुलिस कर्मी सस्पेंड

सिरमौर जिला में अवैध खनन करने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 08:11 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 08:11 PM (IST)
ड्यूटी से नदारद नौ पुलिस कर्मी सस्पेंड
ड्यूटी से नदारद नौ पुलिस कर्मी सस्पेंड

जागरण संवाददाता, नाहन : सिरमौर जिला में अवैध खनन करने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। पुलिस अधीक्षक डा. खुशहाल शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबीता राणा, डीएसपी हेडक्वार्टर परम देव ठाकुर व डीएसपी शक्ति सिंह ने रविवार देर रात औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब व हरियाणा के साथ लगती सीमा पर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान नाहन पुलिस लाइन व थाना तथा कालाअंब पुलिस थाना का भी निरीक्षण किया गया। ड्यूटी से नदारद पाए गए नौ पुलिस कर्मचारियों को सोमवार को सस्पेंड कर दिया गया है।

सस्पेंड किए गए कर्मियों में कालाअंब पुलिस थाना के एक एएसआइ, एक मुंशी, एक हेड कास्टेबल, तीन कास्टेबल तथा पुलिस लाइन के तीन कास्टेबल शामिल हैं। वहीं, कोविड अस्पताल सराहां से दो दिन पहले भागे चूरा पोस्त के आरोपितों के मामले में ड्यूटी पर तैनात पांच पुलिस कर्मियों के खिलाफ जांच का आदेश दिया गया है। पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पूरी रात टीम ने सिरमौर जिला की सीमा पर 100 किलोमीटर के क्षेत्र में पेट्रोलिंग करते हुए नाकाबंदी की। इस दौरान अवैध खनन करते एक ट्रक को पकड़ कर 25000 रुपये जुर्माना किया गया। पुलिस टीम को देखकर कुछ वाहन चालक मौके से भाग गए। वहीं, पुलिस अधीक्षक को शिकायत मिली थी कि पुलिस थानों, चौकियों तथा पुलिस लाइन से अधिकतर कर्मचारी ड्यूटी से गायब रहते हैं। इस पर पुलिस अधीक्षक ने औचक निरीक्षण किया तो कुछ कर्मचारी ड्यूटी से नदारद व कुछ कर्मी ड्यूटी के दौरान सोए हुए पाए गए। पुलिस अधीक्षक डा. खुशहाल शर्मा ने कहा कि जो कर्मचारी ड्यूटी सही तरीके से नहीं करेंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी