दोसड़का में कार दुर्घटनाग्रस्त, नाहन कॉलेज के छात्र की मौत

नाहन-कुमारहट्टी नेशनल हाईवे 907ए पर सोमवार सुबह करीब

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Dec 2019 05:09 PM (IST) Updated:Mon, 16 Dec 2019 05:09 PM (IST)
दोसड़का में कार दुर्घटनाग्रस्त, नाहन कॉलेज के छात्र की मौत
दोसड़का में कार दुर्घटनाग्रस्त, नाहन कॉलेज के छात्र की मौत

जागरण संवाददाता, नाहन : राष्ट्रीय राजमार्ग नाहन-कुमारहट्टी पर दोसड़का के पास सोमवार सुबह करीब 8:30 बजे एक कार अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में डॉ. वाईएस परमार पीजी कॉलेज नाहन के छात्र पुष्पांकर पुत्र संजीव नेगी की मौत हो गई।

युवक जिला किन्नौर की तहसील मोरंग के रारंग का निवासी है और नाहन में रिश्तेदारों के पास रहता था। नाहन पुलिस के अनुसार एप्लाइड फॉर नंबर की आल्टो कार शिमला से नाहन की तरफ आ रही थी। इसी दौरान युवक कार पर नियंत्रण खो बैठा। एक बस चालक ने कार को खाई में गिरा हुआ देखा। इसके बाद बस में बैठे लोग दुर्घटनाग्रस्त कार के पास पहुंचे और युवक को सड़क तक पहुंचाया गया। करीब 9:15 बजे के आसपास 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और युवक को नाहन मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। जहां फिर डॉक्टरों की टीम ने युवक को मृत घोषित कर दिया। तहसीलदार नाहन नारायण सिंह ने छात्र के रिश्तेदारों को 20 हजार रुपये की फौरी राहत जारी की है। नाहन पुलिस ने शव स्वजनों को सौंप दिया।

chat bot
आपका साथी