उपचुनाव में युवाओं ने नहीं दिखाया उत्साह

पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को हुये उपचुनाव के लिए करीब

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 07:03 PM (IST) Updated:Thu, 24 Oct 2019 06:33 AM (IST)
उपचुनाव में युवाओं ने नहीं दिखाया उत्साह
उपचुनाव में युवाओं ने नहीं दिखाया उत्साह

जागरण संवाददाता, नाहन : पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को हुए उपचुनाव के लिए करीब 8000 युवाओं ने पंजीकरण करवाया था। इसमें से आधे ही मतदान करने पहुंचे। विधानसभा क्षेत्र के बहुत से युवा अन्य राज्यों के कॉलेज व विश्वविद्यालय में अध्ययनरत हैं। जोकि उपचुनाव में मतदान करने नहीं आए, जिसके चलते युवाओं का मतदान के प्रति कम ही रुझान देखा गया। पहली बार मतदान कर रही शानू गौतम ने बताया कि जो बेरोजगार युवा युवतियों के हितों की बात करेगा उन्होंने ऐसे प्रत्याशी को वोट किया है। विधानसभा क्षेत्र में सैकड़ों शिक्षित बेरोजगार है इसलिए उन्होंने ऐसे प्रत्याशी को वोट किया है, जो इन्हें रोजगार देने में सहायता कर सकते हैं। वही, पच्छाद क्षेत्र की करुणा ने बताया कि ऐसे प्रत्याशी को वोट दिया है, जिसमें काम करने की इच्छा शक्ति है। साथ ही पच्छाद क्षेत्र में औद्योगिक इकाइयां स्थापित हो व अच्छे शिक्षा संस्थान जो प्रत्याशी ला सकते है, उन्होंने ऐसे प्रत्याशी को मतदान किया है। आकांक्षा ने बताया कि वैसे तो हर चुनाव में हर प्रत्याशी बड़े बड़े दावे करता है। मगर उन्होंने मतदान का हक मिलने के बाद ऐसे प्रत्याशी को मतदान किया है, जो आम जनमानस से मिलने जुलने की रुचि रखता हो व जिससे आम गांव के गरीब मतदाता बिना किसी झिझक से मिल सके व अपनी समस्या को बता सकें।

सराहां निवासी नेहा ने बताया कि उनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं होने से उन्हें दुख हुआ है। वह अपने मतदान का प्रयोग करने गई थी, मगर वोटर लिस्ट में नाम न होने के कारण उन्हें अपने मत का प्रयोग करने का हक नहीं मिला। जबकि उसका वोटर कार्ड बना है।

chat bot
आपका साथी