चार राज्यों की पुलिस तोड़ेगी अंतरराज्यीय अपराधियों का नेटवर्क

अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड उत्तर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 08:51 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 08:51 PM (IST)
चार राज्यों की पुलिस तोड़ेगी अंतरराज्यीय अपराधियों का नेटवर्क
चार राज्यों की पुलिस तोड़ेगी अंतरराज्यीय अपराधियों का नेटवर्क

जागरण संवाददाता, नाहन : अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश व हरियाणा के पुलिस अधिकारियों की बैठक शुक्रवार को गुरुद्वारा पांवटा साहिब के सभागार में हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला सिरमौर के पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने की। बैठक में पड़ोसी राज्यों के सीमावर्ती क्षेत्रों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने शिरकत की। इस दौरान अंतरराज्यीय स्तर पर संगठित अपराधियों के नेटवर्क, नशे की तस्करी, चोरी आदि पर शिकंजा कसने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि चारों राज्यों की पुलिस साझा सूचना तंत्र स्थापित कर अपराधों से जुड़ी अहम सूचनाओं का आदान-प्रदान करेंगी। निर्णय लिया गया कि सीमावर्ती क्षेत्रों में संयुक्त रूप से नाकाबंदी कर अवैध खनन पर लगाम लगाई जाएगी। नशीली दवाओं की तस्करी पर विशेष रूप से शिकंजा कसा जाएगा। इसके इलावा उद्घोषित अपराधियों की धरपकड़ तेज की जाएगी। अपराध पर नियंत्रण रखने के लिए चारों राज्यों के अधिकारियों की संयुक्त बैठकों का नियमित आयोजन किया जाएगा। वाट्सएप ग्रुप बनाकर सूचनाओं का तेजी से आदान-प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश में स्थानीय निकायों और पंचायत चुनाव को देखते हुए यह भी निर्णय लिया गया कि आसपास के राज्यों के अधिकारियों के सहयोग से सीमावर्ती क्षेत्रों में संदिग्ध लोगों पर निगरानी रख शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाए जाएंगे। पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि चारों राज्यों की पुलिस मिलकर अपराध पर काबू करने के लिए कार्य करेगी। बैठक में डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर सिंह भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी