विजेता टीमों को नकद पुरस्कार देकर किया सम्मानित

राज्यस्तरीय यमुना शरद महोत्सव का समापन बुधवार को पांवटा साहिब में हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 10:59 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 10:59 PM (IST)
विजेता टीमों को नकद पुरस्कार देकर किया सम्मानित
विजेता टीमों को नकद पुरस्कार देकर किया सम्मानित

जागरण संवाददाता, नाहन : राज्यस्तरीय यमुना शरद महोत्सव का समापन बुधवार को पांवटा साहिब में हुआ। ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने हाकी, कबड्डी, बैडमिटन व वालीबाल में विजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

उन्होंने कहा कि यमुना शरद महोत्सव के आयोजन की परिकल्पना तत्कालीन एसडीएम सीआरबी ललित ने 1982 में की थी। 2018 में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इसे राज्यस्तरीय दर्जा दिया था। कोरोना के कारण इस वर्ष सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया गया। इस अवसर पर भारतीय महिला कबड्डी टीम की पूर्व कप्तान प्रियंका नेगी, बीडीसी अध्यक्ष हितेंद्र कुमार, जिला भाजपा उपाध्यक्ष कुलदीप राणा, भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविद गुप्ता, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश कटारिया, एपीएमसी अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा, ओबीसी मोर्चा सचिव सुभाष चौधरी, डीएसपी वीर बहादुर, तहसीलदार वेद प्रकाश, आरएस बेदी, बीडीओ अनूप शर्मा आदि मौजूद रहे।

विभिन्न मुकाबलों में ये टीमें रही विजेता

वालीबाल में 24 टीमों ने भाग लिया था। इसमें विजेता सोलन कालेज की टीम को 31 हजार व उपविजेता भजौन की टीम को 21 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी सोलन कालेज टीम के जितेंद्र व सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर दलीप सिह को घोषित किया गया।

पुरुषों के कबड्डी मुकाबले में जेके हरियाणा की टीम को 51 हजार व उपविजेता सिरमौर अकादमी की टीम को 31 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। सर्वश्रेष्ठ रेडर सिरमौर अकादमी टीम के उमेश शर्मा व सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर जेके हरियाणा टीम के नवीन को 5100-5100 तथा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी जेके हरियाणा टीम के लोकेश को 7500 रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। महिलाओं के कबड्डी मुकाबले में विजेता राजपुरा सोलन टीम को 51 हजार व उपविजेता सिरमौर अकादमी की टीम को 31 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। सर्वश्रेष्ठ रेडर सिरमौर अकादमी टीम की रितु व सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर राजपुरा सोलन टीम की साक्षी को 5100-5100 तथा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी राजपुरा सोलन टीम की निधि शर्मा को 7500 रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। हाकी में विजेता माजरा टीम व उपविजेता नघेता की टीम रही। सर्वश्रेष्ठ अटैकर नघेता टीम की सोनाली, सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर माजरा टीम की अमरदीप, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी माजरा टीम की रीतिका, सर्वश्रेष्ठ स्कोरर माजरा टीम की कनिष्का रही।

अंडर-30 बैडमिटन मुकाबले में हेमंत व सुमित विजेता, दिव्यांश व अरविद उपविजेता रहे। 30 वर्ष से अधिक आयु के बैडमिटन मुकाबले में आदिल व विक्रांत विजेता, सुनील ठाकुर व छतर उपविजेता रहे। 50 वर्ष से अधिक आयु के बैडमिटन मुकाबले में सुभाष चौधरी व रणजीत सिंह बेदी विजेता, जय भगवान व नरेंद्र धीमान उपविजेता रहे।

chat bot
आपका साथी