कार चोरी मामले में चौथा आपोपित कांगड़ा से गिरफ्तार
जागरण संवाददाता, नाहन : पांवटा साहिब में जून में हुई कार चोरी मामले में पुलिस ने चौथे आरोपित विजय कुमार को कांगड़ा से गिरफ्तार किया। इस साल 26 जून को कुछ लोगों ने भाजपा नेता अरविद गुप्ता की कार (एचपी 17 ए 5943) को उनके घर के बहार से चुरा लिय था। पुलिस ने तीन आरोपियों को पंजाब से गिरफ्तार किया था व 15 दिन बाद शिमला में कार भी बरामद कर ली थी। इस मामले में पुलिस एक और आरोपित की तलाश कर रही थी। आइओ अरुण शर्मा, आरक्षी जसवीर, आरक्षी हितेंद्र व साइबर सैल से अनिल ने लोकेशन के आधार पर चौथे आरोपित विजय कुमार निवासी गांव रक्कड़ जिला कांगड़ा से गिरफ्तार किया। डीएसपी पांवटा सोमदत्त ने बताया कि विजय को अदालत ने चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है।