कार खड्ड में गिरने से भाजपा नेता की मौत

संवाद सूत्र राजगढ़ जिला सिरमौर के राजगढ़ उपमंडल के दून गांव के समीप कार हादसे में भाज

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Feb 2021 07:40 PM (IST) Updated:Sun, 21 Feb 2021 07:40 PM (IST)
कार खड्ड में गिरने से भाजपा नेता की मौत
कार खड्ड में गिरने से भाजपा नेता की मौत

संवाद सूत्र, राजगढ़ : जिला सिरमौर के राजगढ़ उपमंडल के दून गांव के समीप कार हादसे में भाजपा नेता की मौत हो गई। हादसा शनिवार रात राजगढ़-दाहन मार्ग पर हुआ। पुलिस के मुताबिक राजगढ़ के वार्ड नंबर पांच निवासी अभिनंदन हाब्बी शनिवार देर रात्रि दाहन मार्ग पर बने एक होटल में आयोजित पार्टी के बाद कार से घर आ रहे थे। दून के समीप गाड़ी पैरवी खड्ड में जा गिरी। इस दौरान अभिनंदन घायल हो गया। वह कार से निकलकर साथ लगते खेत तक पहुंच गया था, लेकिन रात के समय कोई सहायता न मिलने के कारण उसकी मौत हो गई। हादसे का पता रविवार सुबह चला जब गांव के सोनी ठाकुर घूमने के लिए जा रहे थे। घर से कुछ दूरी पर जाते ही पैरवी खड्ड में उन्होंने दुर्घटनाग्रस्त कार देखी। इसके बाद वह मौके पर गए तो कुछ दूरी पर खेत में अभिनंदन का शव पड़ा था। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। अभिनंदन के स्वजनों को एसडीएम नरेश वर्मा ने 15 हजार रुपये की फौरी राहत प्रदान की है। डीएसपी भीषम ठाकुर ने हादसे में मौत की पुष्टि की है। सांसद सुरेश कश्यप व विधायक रीना कश्यप ने निधन पर शोक जताया

अभिनंदन की पत्नी और दो बच्चे हैं। अभिनंदन ने हाल ही में नगर पंचायत राजगढ़ का चुनाव बतौर भाजपा समर्थित प्रत्याशी लड़ा था। उनके निधन पर सांसद सुरेश कश्यप और विधायक रीना कश्यप सहित अन्य भाजपा नेताओं ने शोक प्रकट किया है। व्यक्ति की हृदयाघात से मौत

जागरण संवाददाता, नाहन : पच्छाद उपमंडल की पंचायत जामन की सेर के रोही गांव में जगदेव सिंह की हृदयाघात से मौत हो गई। जगदेव सिंह की पत्नी कुसम देवी ने पुलिस थाना पच्छाद की टीम को दिए बयान में बताया कि उसकी शादी वर्ष 2000 में जगदेव सिंह के साथ हुई थी। पति मजदूरी करता था। शनिवार सायं वह जब गोशाला से आई और पति को उठाने के लिए कमरे में गई, लेकिन वह नहीं उठे। पति जगदेव सिंह को सिविल अस्पताल सराहां लाया गया, जहां पर चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डीएसपी भीषम ठाकुर ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी