Pachad By Election: पच्‍छाद के इस मतदान केंद्र पर सबसे कम वोटिंग, देखें हर बूथ का आंकड़ा

पच्छाद विधानसभा उपचुनाव में कुल 73.12 फीसद मतदान दर्ज हुआ। उपचुनाव में सर्वाधिक 91.32 प्रतिशत मत कुडिय़ा कडंग बूथ में और सबसे कम मत बडू शरेरा बूथ में पड़े।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Wed, 23 Oct 2019 10:12 AM (IST) Updated:Wed, 23 Oct 2019 10:12 AM (IST)
Pachad By Election: पच्‍छाद के इस मतदान केंद्र पर सबसे कम वोटिंग, देखें हर बूथ का आंकड़ा
Pachad By Election: पच्‍छाद के इस मतदान केंद्र पर सबसे कम वोटिंग, देखें हर बूथ का आंकड़ा

राजगढ़, पवन तोमर। पच्छाद विधानसभा उपचुनाव में कुल 73.12 फीसद मतदान दर्ज हुआ। उपचुनाव में  सर्वाधिक 91.32 प्रतिशत मत कुडिय़ा कडंग बूथ में और सबसे कम मत बडू शरेरा बूथ में पड़े। सबसे अहम बात यह है कि बडू शरेरा में 441 में से 333 महिलाओं ने वोट डाले। सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम राजगढ़ नरेश वर्मा ने बताया कि पच्छाद में कुल 73,909 मतदातओं में से 54,041 मतदाताओं ने मतदान किया। जिनमें 28,816 पुरूष और 25,225 महिला मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया।

पच्छाद उप चुनाव के 113 बूथों में से 51 बूथ राजगढ़ तथा 62 बूथ पच्छाद (सराहां) तहसील में आते है। राजगढ़ के बूथ नंबर 1 कुडू लवाणा में 71.93 प्रतिशत, बूथ नंबर 2 भढोली 65.87 प्रतिशत, बूथ नंबर 3 माटल भखोग में 65.28 प्रतिशत,  बूथ नंबर 4 टाली भुजल में 73.14, बूथ नंबर 5 धमांधर में 66.97, बूथ नंबर 6 देवठी मझगांव में 72.16, बूथ नंबर 7 डिब्बर में 74.30, बूथ नंबर 8 कलियो पाब में 78.53, बूथ नंबर 9 शणाई कुन्नीसेर में 76.26, बूथ नंबर 10 लेऊनाना में 72.51 प्रतिशत मतदान हुआ।

बूथ नंबर 11 शलेच द्राबला में 73.88, बूथ नंबर 12 सनौरा में 61.13, बूथ नंबर 13 खनीऊड नाला में 71.30, बूथ नंबर 14 नेरटी भगोट में 72.78, बूथ नंबर 15 उलख कतोगा में 76.05, बूथ नंबर 16 जदोल टपरोली में 67.96, बूथ नंबर 17 ठंडीधार में 71.82, बूथ नंबर 18 हाब्बन में 72.19, बूथ नंबर 19 शठार में 80.76, बूथ नंबर 20 चंदोल में 77.54 प्रतिशत मतदसन हुआ। बूथ नंबर 21 राणाघाट में 63.64, बूथ नंबर 22 शरगांव में 81.68, बूथ नंबर 23 नेईनेटी में 74.71, बूथ नंबर 24 शिलांजी डांगरा में 76.53, बूथ नंबर 25 चाखल डूंगीसेर में 76.35 प्रतिशत, बूथ नंबर 26 देवठी चंबीधार में 74.71, बूथ नंबर 27 धनेच शायाघाट में 75.04, बूथ नंबर 28 शलामू में 73.75, बूथ नंबर 29 करगानू में 71.82, बूथ नंबर 30 लहारब में 76.25 प्रतिशत मतदान हुआ।

बूथ नंबर 31 घील पबियाना में 69.46, बूथ नंबर 32 कोठिया जाजर में 67.08, बूथ नंबर 33 राजगढ़ 1 में 73.55, बूथ नंबर 34 राजगढ़ 2 में 68.48, बूथ नंबर 35 राजगढ़ 3 में 66.82 प्रतिशत, बूथ नंबर 36 शलाणा में 65.51, बूथ नंबर 37.नेरी कोटली में 77.81, बूथ नंबर 38 सेर मनौण में 69.77, बूथ नंबर 39 कुलथ में 69.26, बूथ नंबर 40 दाहन में 71.55, बूथ नंबर 41 रूग पखोटा में 73.47, बूथ नंबर 42 छोगटाली में 71.90, बूथ नंबर 43 दीदग में 68.13, बूथ नंबर 44 कुडिया कडंग में 91.32, बूथ नंबर 45 भूईरा में 72.52, बूथ नंबर 46 गढोल में 77.85, बूथ नंबर 47 जुब्बल चंदेश में 74.17, बूथ नंबर 48 कोटला मांगण में 71.20, बूथ नंबर 49 काथली भरण में 75.77, बूथ नंबर 50 ठौड निवाड में 74.15 और बूथ नंबर 51 डिम्बर में 80.26 प्रतिशत मतदान हुआ।

पच्छाद तहसील के तहत आने वाले बूथ नंबर 52 सोडा धियाडी में 75.36, बूथ नंबर 53 लाणा मियूं में 86.51, बूथ नंबर बोंगली खेच में 83.98, बूथ नंबर 55 लाणा मच्छेर में 74.13, बूथ नंबर 56 बडू शरेरा में सबसे कम 44.55 प्रतिशत मतदान हुआ। बूथ नंबर 57 चनालग में 74.77, बूथ नंबर 58 लांणा बांका में 75.38, बूथ नंबर 59 डिंगर किंन्नर में 78.10, बूथ नंबर 60 मानगढ़ में 67.29, बूथ नंबर 61 घेंडो बटोल में 75.81, बूथ नंबर 62 झडेणा टिक्करी में 69.05, बूथ नंबर 63 वासनी में 80.50, बूथ नंबर 64 भोंडी में 74.79, बूथ नंबर 65 चमेंजी में 77.27, बूथ नंबर 66 बनौना में 75.07, बूथ नंबर 67 सरसू में 76.36, बूथ नंबर 68 कोटला बडोग में 81.93, बूथ नंबर 69 लाना कसार में 81.74, बूथ नंबर 70 मरयोग में 79.90 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

बूथ नंबर 71 दाडो देवरिया में 82.93, बूथ नंबर 72 नारग में 77.23, बूथ नंबर 73 नारग 2 में 72.42, बूथ नंबर 74 कालाघाट में 81.43, बूथ नंबर  75 नौहरा में 75.17, बूथ नंबर 76 शाडिया में 79.17, बूथ नंबर 77 महलोग लाल टिक्कर में 72.22,  बूथ नंबर 78 जयहर में 76.32, बूथ नंबर 79 चनयाणा में 74.84, बूथ नंबर 80 भैलन में 78.88  प्रतिशत हुआ।

बूथ नंबर 81 कांगर धरयार में 69.18, बूथ नंबर 82 निचला पानवा में 67.83, बूथ नंबर 83 धरोटी में 72.19, बूथ नंबर 84 गडासर में 76.97, बूथ नंबर 85 शीना में 81.71, बूथ नंबर 86 देवल टिक्करी में 82.56, बूथ नंबर 87 डिलमन में 83.45, बूथ नंबर 88 बडी-भू-पडाहां में 73.16, बूथ नंबर 89 मझगांव शमलाटी में 74.76, बूथ 90 नैनाटिक्कर में 67.92, बूथ नंबर 91 सादनाघाट में 77.91, बूथ नंबर 92 नाली गुसान में 67.99, बूथ नंबर 93 चुखर ढंगयार 74.55, बूथ नंबर 94 मलगन में 77.74, बूथ नंबर 95 मेहल प्रीतनगर में 83.62, बूथ नंबर 96 खलोग में 78.16, बूथ नंबर 97 टिकरी कुठार में 74.86, बूथ नंबर 98 मेंहदोबाग में 68.61, बूथ नंबर 99 सुरला जनोट में 68.80, बूथ नंबर 100 काटली-1 में 73.68 प्रतिशत मतदान हुआ।

बूथ नंबर 101 काटली-2 में 74.88, बूथ नंबर 102 दुरंग में 75प्रतिशत, बूथ नंबर 103 राज्यो मलाना में 73.08, बूथ नंबर 104 सराहां-1 में 69.18, बूथ नंबर 105 सराहां में 71.01, बूथ नंबर 106 जोहाणा में 75.63, बूथ नंबर  107 मंडी खडाना में 74.60, बूथ नंबर  108 बनाह की सैर में 75.07, बूथ नंबर 109 शामपुर में 74.29, बूथ नंबर 110 गगल शिकोर मेंं 75.82, बूथ नंबर 111 चैवला बोहल में 72.65, बूथ नंबर 112 बागथन में 75.77 और बूथ नंबर 113 बगड़ शेखरा में 80.69 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ।

chat bot
आपका साथी