नाहन में कोरोना से एक और मौत

जागरण संवाददाता नाहन जिला सिरमौर में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। साथ ही को

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 06:54 PM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 06:54 PM (IST)
नाहन में कोरोना से एक और मौत
नाहन में कोरोना से एक और मौत

जागरण संवाददाता, नाहन : जिला सिरमौर में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। बुधवार को जिला सिरमौर के नाहन स्थित एक निजी अस्पताल में एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई। 55 वर्षीय व्यक्ति को तीन दिन पहले सांस की तकलीफ हुई। इसके बाद इन्हें प्राथमिक उपचार के तौर पर निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। कोरोना का टेस्ट किया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। बुधवार दोपहर व्यक्ति की मौत हो गई। निजी अस्पताल के सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ. प्रमोद ने बताया कि मरीज को सांस की दिक्कत के चलते दाखिल किया गया था। उनका ऑक्सीजन लेवल भी बहुत कम था। कोरोना प्रोटोकॉल के तहत उनका अंतिम संस्कार होगा। कुनिहार में कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग महिला की मौत

संवाद सूत्र, कुनिहार : कुनिहार अस्पताल में कोरोना संक्रमित वृद्ध महिला की मौत हो गई। प्रशासनिक निर्देशानुसार अंतिम संस्कार प्रशासन की निगरानी में हुआ। मंगलवार शाम को कुनिहार के साथ लगते देलगी क्षेत्र की 73 वर्षीय बुजुर्ग महिला की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें कुनिहार चिकित्सालय लाया गया। महिला का एहतियात के तौर पर लिया गया कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया। रात को महिला की तबीयत ज्यादा खराब होने पर बुधवार सुबह महिला की मौत हो गई। एसडीएम अर्की विकास शुक्ला ने बताया कि महिला का अंतिम संस्कार देलगी श्मशानघाट पर प्रशासन की मौजूदगी में किया गया। उन्होंने बताया कि महिला की हालत खराब होने पर उसे अस्पताल लाया गया था, लेकिन यहां पर मौत हो गई। महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

chat bot
आपका साथी