मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत 54 आवेदन स्वीकृत

मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत जिलास्तरीय समिति की बैठक अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 05:14 PM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 05:14 PM (IST)
मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत 54 आवेदन स्वीकृत
मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत 54 आवेदन स्वीकृत

जागरण संवाददाता, नाहन : मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत जिलास्तरीय समिति की बैठक अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर आदित्य नेगी की अध्यक्षता में हुई। एडीसी ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अतंर्गत उद्योग विभाग को 55 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 54 को स्वीकृति प्रदान की गई। इन स्वीकृत प्रोजेक्टों में नौ करोड़ 80 लाख रुपये का निवेश होगा, जिससे 335 लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा। उन्होने बताया कि इस पर लगभग 2 करोड़ का अनुदान सरकार उपलब्ध करवाएगी। इस योजना के तहत 18 से 35 वर्ष के युवक तथा युवतियों को 50 लाख रुपये तक का ऋण बैंकों के माध्यम से उपलब्ध करवाया जाता है। इसमें विभाग की ओर से पुरुषो को 25 फीसद, जबकि महिलाओं को 30 फीसद की सबसिडी प्लाट तथा मशीनरी के लिए उपलब्ध करवाई जाती है।

आदित्य नेगी ने बताया कि इसके लिए बैंक ब्याज दर पर पांच फीसद की सबसिडी भी प्रदान की जाती है। योजना के प्रति लोगों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इस वर्ष के लिए जिला सिरमौर को नौ करोड़ रुपये सबसिडी वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होने इस योजना को सफल बनाने के लिए बैंकों को निर्देश दिए कि वह नए उद्यमियों को उदारता से ऋण दें, ताकि इस योजना के तहत निर्धारित किए गए लक्ष्य को हासिल किया जा सके। इस अवसर पर महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र नाहन जीएस चौहान, प्रबंधक रचित शर्मा के अतिरिक्त उद्योग विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी