हरिपुरधार में टिप्पर खाई में गिरा, चालक की मौत

जागरण संवाददाता नाहन श्रीरेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के हरिपुरधार मार्ग पर आठ घंटों

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 08:11 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 08:11 PM (IST)
हरिपुरधार में टिप्पर खाई में गिरा, चालक की मौत
हरिपुरधार में टिप्पर खाई में गिरा, चालक की मौत

जागरण संवाददाता, नाहन : श्रीरेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के हरिपुरधार मार्ग पर आठ घंटों के भीतर दो सड़क हादसे हुए। इसमें एक कार दुर्घटना सोमवार शाम को हुई तथा दूसरी मध्य रात्रि टिप्पर खाई में गिर गया। इससे चालक की मौत हो गई। टिप्पर चालक श्रीरेणुका जी से रेत लेकर हरिपुरधार की ओर जा रहा था। सुंदरघाट के समीप चालक का गाड़ी से नियंत्रण खो गया और टिप्पर खाई में गिर गया। इससे चालक चमन गंभीर घायल हो गया। हादसे का पता चलते लोग मौके पर पहुंचे और घायल चमन को खाई से निकालकर सड़क तक पहुंचाया। इसी दौरान चमन ने दम तोड़ दिया। शव को सड़क तक पहुंचाने के लिए लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इसके बाद लोगों ने पुलिस को हादसे के बारे में सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हादसे की जांच की। उप पुलिस अधीक्षक संगड़ाह शक्ति सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ध्यानपुर में पेड़ से गिरकर व्यक्ति की मौत

संवाद सूत्र, दाड़लाघाट : उपमंडल के अंतर्गत पंचायत घणागुघाट के ध्यानपुर गांव में एक व्यक्ति की पेड़ से गिरकर मौत हो गई। ध्यानपुर का बाबूराम पुत्र चंदू राम पशुओं के लिए चारा लेने के लिए पेड़ पर चढ़ा था। जैसे ही वह पेड़ से हरी पत्तियां काट रहा था तो टहनी टूटने के कारण नीचे गिर गया। उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पंचायत प्रधान धनीराम रघुवंशी ने पटवारी रामलाल के साथ मौके का जायजा लिया। प्रधान रघुवंशी ने विभाग से मांग की है कि परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए।

chat bot
आपका साथी