जिला सिरमौर में कोरोना संक्रमण से 11वीं मौत, महिला किडनी रोग व शुगर से भी थी ग्रसित

सिरमौर जिला के पांवटा साहिब में आज दोपहर को सिविल अस्पताल में भर्ती एक महिला की मौत हो गई है। यह महिला किडनी रोग तथा शुगर से ग्रसित थी। जब महिला की मौत के बाद कोरोना रिपोर्ट आई तो महिला उसमें कोरोना पॉ‍जिटिव पाई गई।

By Richa RanaEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 04:39 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 04:39 PM (IST)
जिला सिरमौर में कोरोना संक्रमण से 11वीं मौत, महिला किडनी रोग व शुगर से भी थी ग्रसित
सिरमौर जिला के पांवटा साहिब में आज दोपहर को सिविल अस्पताल में भर्ती एक महिला की मौत हो गई है।

नाहन, जेएनएन। सिरमौर जिला के पांवटा साहिब में आज दोपहर को सिविल अस्पताल में भर्ती एक महिला की मौत हो गई है। यह महिला किडनी रोग तथा शुगर से ग्रसित थी। जब महिला की मौत के बाद कोरोना रिपोर्ट आई, तो महिला उसमें कोरोना पॉ‍जिटिव  पाई गई। जिला सिरमौर में कोरोना से यह 11वीं मौत है।  इससे पहले देर रात को  डेडीकेटेड कोविड-19 सराहा अस्पताल में पांवटा साहिब के ही एक व्यक्ति की मौत करोना संक्रमण से हुई थी। महिला की मौत की पुष्टि करते हुए बीएमओ राजपुर पांवटा साहिब अजय देओल ने बताया कि महिला की मौत कोरोना से हुई है।

chat bot
आपका साथी