बारिश व बर्फबारी से ठंड का एहसास

प्रदेश में मौसम अभी राहत देने वाला नहीं है। बुधवार को कुल्लू किन्नौर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 08:35 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 08:35 PM (IST)
बारिश व बर्फबारी से ठंड का एहसास
बारिश व बर्फबारी से ठंड का एहसास

राज्य ब्यूरो, शिमला : प्रदेश में मौसम अभी राहत देने वाला नहीं है। बुधवार को कुल्लू, किन्नौर ओर लाहुल स्पीति को छोड़ बाकी सभी नौ जिलों में आंधी व भारी बारिश होगी। मौसम विभाग ने इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। वीरवार और शुक्रवार को ऊंचे क्षेत्रों में एक दो स्थानों पर बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में मेघ बरसेंगे।

मंगलवार को प्रदेश की ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी व मैदानी इलाके में बारिश से अधिकतम तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आई। तापमान लुढ़कने से लोग ठंड महसूस करने लगे हैं। रोहतांग दर्रे सहित कुंजम, शिंकुला, बारालाचा व तंगलंगला में बर्फ के फाहे गिरे। मनाली की ऊंची चोटियों पर फाहे गिरने से मौसम ठंडा हो गया है। लाहुल की ओर बारालाचा, शिकुला, कुंजुम, लेडी आफ केलंग, बड़ा व छोटा शीघ्री ग्लेशियर, चंद्रभागा रेंज सहित समस्त ऊंची चोटियों में बर्फबारी हो रही है।

प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में मेघ जमकर बरसे। बारिश से सात मकानों को नुकसान पहुंचा है और नौ सड़कें यातायात के लिए बंद है। कुल्लू में चार और मंडी में पांच सड़कों पर आवाजाही ठप है। कुल्लू में तीन, बिलासपुर व मंडी में दो-दो मकानों को नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा कुल 11 पशुशाला को नुकसान पहुंचा है।

प्रदेश में कहां कितना तापमान

स्थान,न्यूनतम,अधिकतम

शिमला,15.5,20.0

सुंदरनगर,18.5,24.0

भुंतर,19.1,23.0

कल्पा,12.0,15.6

धर्मशाला,18.6,26.4

ऊना,21.4,27.0

नाहन,22.8,26.3

केलंग,10.6,18.3

सोलन,18.9,22.5

chat bot
आपका साथी