26 फीसद कम बारिश के साथ मानसून विदा

हिमाचल से बुधवार को मानसून विदा हो गया है। इस मानसून सीजन में 26 फीसद कम बारिश हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 04:30 AM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 04:30 AM (IST)
26 फीसद कम बारिश के साथ मानसून विदा
26 फीसद कम बारिश के साथ मानसून विदा

राज्य ब्यूरो, शिमला : हिमाचल से बुधवार को मानसून विदा हो गया है। इस मानसून सीजन में 26 फीसद कम बारिश हुई है, जो किसानों और पेयजल के लिए अच्छे संकेत नहीं है। ऊना, बिलासपुर व कुल्लू को छोड़ दें तो बाकी नौ जिलों में बारिश औसत से बहुत कम हुई है। आंकड़ों का आकलन करने से पता चलता है कि 2018 में 12 फीसद बारिश अधिक हुई थी। सात वर्षों में प्रदेश के अधिकांश भाग औसत बारिश को तरस रहे हैं।

मौसम विभाग के निदेशक डाक्टर मनमोहन सिंह ने कहा कि इस साल 26 फीसद कम बारिश हुई है। 2004 में 45 फीसद बारिश कम हुई थी। सितंबर में 77 फीसद कम बारिश हुई है।

पहली जून से 30 सितंबर तक मानसून की स्थिति

जिला, कितनी बारिश, कम, ज्यादा

बिलासपुर, 956.8 मिमी, 873.9 मिमी, 09

चंबा,477.4 मिमी,1051.8 मिमी,55

हमीरपुर,818.7 मिमी,1019 मिमी, 20

कांगड़ा,1218.9 मिमी,1595.9 मिमी,24

किन्नौर,114.9 मिमी,251.7 मिमी, 54

कुल्लू,528.4 मिमी,504.1 मिमी,05

लाहुल-स्पीति,105.5 मिमी,394.7 मिमी,73

मंडी,816 मिमी,1061.9 मिमी,23

शिमला,458.5 मिमी,643.6 मिमी, 29

सिरमौर,854 मिमी,1350.1 मिमी,37

सोलन,781.5 मिमी,983.1 मिमी,21

ऊना,740.8 मिमी,820.2 मिमी,10

(बारिश फीसद में)

मानसून में घटती बारिश

वर्ष,कुल बारिश,कम,विदा हुआ मानसून

2020,567.2 मिमी,26 फीसद, 30 सितंबर

2019,685.5 मिमी,10 फीसद,11 अक्टूबर

2018,927.1 मिमी,12 फीसद,एक अक्टूबर

2017,719.9 मिमी,15 फीसद,30 सितंबर

2016,624.5 मिमी,24 फीसद,पांच अक्टूबर

2015,638.3 मिमी,23 फीसद,29 सितंबर

2014,523.0 मिमी,37 फीसद,पांच अक्टूबर

chat bot
आपका साथी