80 सड़कें बंद, आज होगी भारी बारिश

राज्य ब्यूरो शिमला प्रदेश में मंगलवार को 80 सड़कें बंद रहीं। मंडी जोन के तहत सबसे अधिक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 09:00 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 09:00 PM (IST)
80 सड़कें बंद, आज होगी भारी बारिश
80 सड़कें बंद, आज होगी भारी बारिश

राज्य ब्यूरो, शिमला : प्रदेश में मंगलवार को 80 सड़कें बंद रहीं। मंडी जोन के तहत सबसे अधिक सड़कें बंद थी। राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश हुई, लेकिन बुधवार को अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. मनमोहन सिंह का कहना है कि बारिश न होने के कारण उमस का स्तर अधिकांश स्थानों पर 80 फीसद से अधिक रहा।

--------------

यहां पर बंद हैं सड़कें

मंडी जोन के बाद सबसे अधिक सड़कें कांगड़ा जोन के तहत आने वाले क्षेत्रों में चंबा और कांगड़ा जिला के ऊपरी क्षेत्रों में थी। शिमला जोन में दस ग्रामीण सड़कें बंद थी। हमीरपुर जोन में एक सड़क बंद थी।

---------------

जोनवाइज बंद सड़कों की संख्या

मंडी,52

कांगड़ा,17

शिमला,10

हमीरपुर,1

------------

तापमान की स्थिति

स्थान,न्यूनतम,अधिकतम

शिमला,17.9,22.4

सुंदरनगर,23.1,29.6

भुंतर,21.4,30.2

कल्पा,15.2,25.1

धर्मशाला,18.6,28.2

ऊना,24.7,29.0

केलंग,13.0,22.6

सोलन,21.6,28.5

मनाली,15.4,23.4

कांगड़ा,23.4,28.4

मंडी,25.0,31.1

बिलासपुर,25.0,32.5

हमीरपुर,24.8,32.0

चंबा,21.4,28.8

---------

मनाली-रोहतांग मार्ग जोखिमभरा

लगातार हो रही बर्फबारी से मनाली-रोहतांग मार्ग जोखिमभरा हो गया है। गुलाबा के पास कीचड़ व मलबा आने से सड़क दलदल में तबदील हो गई, जिसमें वाहन फंस रहे हैं। सीमावर्ती क्षेत्रों के लिए सेना के वाहनों की आवाजाही सुचारू है। नेहरूकुंड में भी पत्थर व मलबा गिरा। मनाली-लेह मार्ग पर भी नालों जलस्तर बढ़ गया है।

chat bot
आपका साथी