राजधानी में दूसरे दिन फिर कम आई पानी की सप्लाई

जागरण संवाददाता शिमला राजधानी शिमला में रविवार को भी पानी की सप्लाई काफी कम आई। रविव

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 08:36 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 08:36 PM (IST)
राजधानी में दूसरे दिन फिर कम आई पानी की सप्लाई
राजधानी में दूसरे दिन फिर कम आई पानी की सप्लाई

जागरण संवाददाता, शिमला : राजधानी शिमला में रविवार को भी पानी की सप्लाई काफी कम आई। रविवार को शहर में केवल 36.58 मिलियन लीटर पर डे (एमएलडी) पानी की ही सप्लाई हुई। शनिवार को भी 37 एमएलडी पानी ही आया था। पानी की कम आपूर्ति होने के कारण वार्डो में सप्लाई पर खासा असर पड़ रहा है।

बीते शनिवार को छोटा शिमला, न्यू शिमला जोन, एसडीए कांप्लेक्स, विकासनगर और फेस थ्री के अलावा कसुम्पटी और मैहली में सप्लाई ही नहीं हो पाई थी। रविवार को सुबह पहले इन क्षेत्रों को पानी की सप्लाई दी गई। शिमला जल प्रबंधन निगम ने शहर में लोगों को गर्मियों के दौरान पूरा पानी मिल सके, इसके लिए पहले ही सभी परियोजनाओं के टैंकों से लेकर सभी स्थानों पर सफाई का कार्य करवाया जा रहा है। इसके चलते पानी की सप्लाई कम हो रही है। रविवार को हुए सफाई अभियान के चलते काफी कम सप्लाई हुई। पेयजल परियोजनाओं में सफाई के चलते प्रभावित हो रही सप्लाई

कंपनी के एजीएम राजेश कश्यप ने बताया कि पेयजल परियोजनाओं में सफाई शेड्यूल पहले से निर्धारित है। सभी योजनाओं और जल भंडारण टैंकों की सफाई की गई है। आगामी दिनों में सप्लाई पूरी तरह से सामान्य कर दी जाएगी। फिलहाल जहां पर पानी की सप्लाई कम हो रही है या नहीं हो पा रही है वहां पर अगले दिन इसकी प्रतिपूर्ति की जाएगी। कई जगह लोगों ने मंगवाए पानी के टैंक

पिछले कुछ दिनों से पानी की सप्लाई कम होने से लोगों को परेशानी भी झेलनी पड़ रही है। रविवार को शहर के कई क्षेत्रों में लोगों को पानी के टैंकर मंगवाने पड़े। हालांकि शिमला जल प्रबंधन निगम लिमिटेड (एसजेपीएनएल) का कहना है कि अभी इतनी दिक्कत नहीं आ रही है। कहां कितना पानी आया

परियोजना,पानी एमएलडी

गुम्मा,16.42

गिरी,17.19

चुरट,1.58

सियोग,0.1

चैयड़,0.45

कोटी बरांडी,0.75

chat bot
आपका साथी