शहर में बढ़ सकती है पानी की नई दर, शुक्रवार को फैसला संभावित

शहर में आने वाले दिनों में पानी की दर में बढ़ोतरी कर शिमला जल प्रबंधन निगम कर सकता है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 05:42 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 05:42 PM (IST)
शहर में बढ़ सकती है पानी की नई
दर, शुक्रवार को फैसला संभावित
शहर में बढ़ सकती है पानी की नई दर, शुक्रवार को फैसला संभावित

जागरण संवाददाता, शिमला : शहर में आने वाले दिनों में पानी की दर में बढ़ोतरी कर शिमला जल प्रबंधन निगम लिमिटेड (एसजेपीएनएल) झटका दे सकता है। शुक्रवार को निगम के निदेशक मंडल (बीओडी) की बैठक होनी है। इस बैठक में 10 फीसद दर बढ़ाने पर फैसले की उम्मीद है।

हालांकि राजधानी में पानी की दर में अप्रैल महीने में ही फैसला लिया जाना था, लेकिन कोरोना के चलते लोगों को महंगाई से बचाने के लिए ये फैसला लिया था। उस समय कोरोना काल में लोगों पर अतिरिक्त बोझ न डालने का फैसला लिया था। अब कोरोना के मामले कम होने के चलते इस पर चर्चा होने की उम्मीद है। हालांकि फिलहाल एजेंडे में इसे शामिल नहीं किया है, लेकिन सेप्लीमेंटरी एजेंडे में लाने की पूरी तैयारी है। हर साल अप्रैल में बढ़ती है 10 फीसद दर

राजधानी में हर साल अप्रैल में पानी की दर में 10 फीसद की बढ़ोतरी होती है, लेकिन कोरोना काल व बढ़ती महंगाई के चलते जनता पर वित्तीय बोझ नहीं डालने के कारण इस बढ़ोतरी को कुछ समय के टाल दिया गया था, लेकिन अब इसे जल्द ही लागू किया जा सकता है। सरकार ने उस समय निर्देश दिए थे कि जब तक स्थिति सामान्य नहीं होती है तब तक बढ़ोतरी करना तर्कसंगत नहीं है। 24 को बैठक प्रस्तावित

24 को मुख्य सचिव राम सुभाग सिंह की अध्यक्षता में निदेशक मंडल की बैठक होनी है। इसमें शहर में पानी और सीवरेज व्यवस्था को लेकर कई अहम फैसले लिए जाने हैं। बैठक में कोरोना काल के पानी के बिलों को माफ करने पर भी प्रस्ताव कंपनी की ओर से चर्चा के लिए रखा जा सकता है। बैठक में शिमला में 24 घंटे पानी देने की योजना सहित कई अन्य मुद्दों पर मंथन हो सकता है। सीवरेज प्लांट की हालत सुधारने की भी योजना

शहर में चल रहे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट्स की हालत बेहतर करने के लिए भी बैठक में प्रस्ताव आने हैं। राजधानी के उपनगरों में पानी की सप्लाई देनी या नहीं, देनी है तो कब से देनी है, इन सभी मसलों पर बैठक में चर्चा होगी। इसके बाद ही इन्हें लागू करने के लिए अधिसूचना जारी की जानी है।

chat bot
आपका साथी