जलरक्षकों के मानदेय में हो बढ़ोतरी व अनुबंध की अवधि कम की जाए

जल रक्षक महासंघ रामपुर ने शनिवार को उपाध्यक्षा सत्या देवी क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Nov 2021 07:23 PM (IST) Updated:Sat, 20 Nov 2021 07:23 PM (IST)
जलरक्षकों के मानदेय में हो बढ़ोतरी 
व अनुबंध की अवधि कम की जाए
जलरक्षकों के मानदेय में हो बढ़ोतरी व अनुबंध की अवधि कम की जाए

संवाद सहयोगी, रामपुर बुशहर : जल रक्षक महासंघ रामपुर ने शनिवार को उपाध्यक्षा सत्या देवी की अध्यक्षता में विभिन्न मुद्दों पर आयोजित बैठक में चर्चा की गई। जल रक्षकों ने प्रदेश मुख्यमंत्री और जल शक्ति मंत्री को भेजे ज्ञापन में उनके मानदेय में बढ़ोतरी करने और अनुबंध अवधि को कम करने की मांग की है। यही नहीं जलरक्षकों ने मांगों और समस्याओं पर विचार-विमर्श भी किया। बैठक के बाद सरकार को ज्ञापन भी भेजा।

उपाध्यक्ष सत्या ने कहा कि जल रक्षकों को रोजगार प्रदान करते समय कुछ समय कार्य करने की बात हुई थी। जलशक्ति विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की कमी के चलते जल रक्षक दिनभर की सेवाएं दे रहे हैं और कोरोना महामारी के दौरान भी बिना अवकाश के सेवाएं देकर, विभाग व सरकार के सहयोग में अहम भूमिका निभाते रहे। महंगाई में दिए जा रहे मानदेय से परिवार का पालन-पोषण व गुजर बसर करना कर पाना बेहद मुश्किल हो गया है। संघ की मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। इस मौके पर सचिव धर्मपाल मल्होत्रा, यशवंत सिंह, साहिल कौशल, राजकमल जिष्टू, मेहर सिंह, मस्त राम, अमर सिंह, रमेश कुमार, रूप सिंह लैंतरा, राकेश फांकर, गोपाल आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी