अब दो माह बाद आएंगे पानी के बिल

जागरण संवाददाता शिमला राजधानी शिमला में हर माह पानी का बिल जारी करने के शिमला जल प्रबंधन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Dec 2020 03:38 PM (IST) Updated:Fri, 11 Dec 2020 03:38 PM (IST)
अब दो माह बाद आएंगे पानी के बिल
अब दो माह बाद आएंगे पानी के बिल

जागरण संवाददाता, शिमला : राजधानी शिमला में हर माह पानी का बिल जारी करने के शिमला जल प्रबंधन निगम के दावे हवा हो गए हैं। शिमला जल प्रबंधन निगम को पिछले दिनों बैठक में मेयर सत्या कौंडल ने हर महीने पानी के बिल देने के निर्देश दिए हैं। हालांकि निगम ने शुरुआत में दो महीने के बिल देने की बात कही है। इससे शहर के 35 हजार पेयजल उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी। फिलहाल उन्होंने आठ से नौ महीने के पानी के बिल एक साथ जारी किए जा रहे हैं।

लंबे समय से निगम के पार्षद और लोग मांग कर रहे थे कि पानी का बिल हर माह जारी किया जाए। एक साथ कई महीनों के बिल जारी होने के कारण राशि अधिक हो जाती है और आम लोगों के लिए यह राशि चुकाना मुश्किल हो रहा है। वहीं हजारों रुपये के बिल देखने के बाद लोगों और पार्षदों ने सवाल भी उठाए थे। इसके बाद कंपनी ने हर माह बिल जारी करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब फिर से दो माह का बिल एक साथ जारी करने का फैसला लिया गया है। लॉकडाउन में जारी नहीं हुए थे बिल, अब पड़ा था एक साथ भार

कोरोना के चलते मार्च से लेकर जुलाई तक बिल शिमला जल प्रबंधन निगम जारी नहीं कर पाया। ऐसे में लोगों को एक साथ हजारों रुपये के बिल आ गए। ऐसे में लोग अब एक साथ इतनी बड़ी राशि नहीं चुका पा रहे हैं और जल प्रबंधन निगम के चक्कर काट रहे हैं। हालांकि लोगों की मांग पर कंपनी ने किश्तों में बिल जारी करने की सुविधा दी है। वेबसाइट पर उपलब्ध होगी पानी की खपत

किस महीने पानी की खपत कितनी हुई है इसका सारा विवरण शिमला जल निगम की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। लोग वेबसाइट पर लॉगइन कर अपना अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर डालकर अपनी पानी की खपत देख सकते हैं। पानी की खपत का सारा रिकॉर्ड ऑनलाइन उपलब्ध होगा। लोगों को दो माह बाद पानी के बिल जारी किए जाएंगे। अधिक बिल वाले लोगों को पानी के बिल किश्तों में जमा करवाने की सुविधा भी शिमला जल प्रबंधन निगम द्वारा दी गई है।

धर्मेद्र गिल, प्रबंध निदेशक शिमला जल प्रबंधन निगम।

chat bot
आपका साथी