पहले चरण का मतदान आज, 138 पंचायतों में होगी वोटिग

जागरण संवाददाता शिमला जिले में पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए रविवार को मतदान होगा। इस

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 05:40 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 05:40 PM (IST)
पहले चरण का मतदान आज, 138 पंचायतों में होगी वोटिग
पहले चरण का मतदान आज, 138 पंचायतों में होगी वोटिग

जागरण संवाददाता, शिमला : जिले में पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए रविवार को मतदान होगा। इस दिन 138 पंचायतों में वोटिंग होगी। चुनाव करवाने के लिए 820 पोलिग पार्टियां बनाई गई हैं। इन पोलिग पार्टियों में 5600 से ज्यादा कर्मचारी तैनात किए गए हैं। पंचायत चुनाव के दौरान पहली बार हर बूथ पर एक स्वास्थ्य कर्मचारी भी तैनात होगा।

जिले में तीन चरणों में मतदान करवाया जाना है। द्वितीय चरण के लिए 139 पंचायतों के लिए मतदान मंगलवार और तृतीय चरण के लिए 135 पंचायतों में वीरवार को होगा।

जिले की पंचायतों में 20 दिन से गांव की राजनीति चरम पर है। इसी तरह से मंगलवार को जिन पंचायतों में चुनाव होना है, उनमें प्रचार रविवार की शाम को थम जाएगा। जिन पंचायतों में चुनाव अंतिम दौर यानी वीरवार को है, वहां पर प्रचार मंगलवार शाम के समय थम जाएगा। पहले चरण में टिक्कर सबसे बड़ी पंचायत

रोहड़ू विकास खंड में पंचायत टिक्कर में सर्वाधिक 2799 मतदाता हैं। मशोबरा खंड में पंचायत नाल में सबसे न्यूनतम 357 मतदाता हैं। हालांकि इसके अलावा भी छोटी पंचायतों की संख्या काफी है, लेकिन सबसे कम वोटरों वाली पंचायत नाल ही है। उपायुक्त ने की लोकतंत्र को मजबूत बनाने की अपील

उपायुक्त आदित्य नेगी ने लोगों से पंचायत चुनाव में लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील की है। मतगणना के पश्चात सामाजिक सौहार्द बनाए रखने का अनुरोध भी किया गया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में चुनाव लड़ना सभी का अधिकार है। चुनाव के बाद चुनावी बातें दिल में न रखकर सभी को क्षेत्र के विकास में ध्यान देना चाहिए। कोरोना मरीज चार बजे के बाद कर सकेंगे मतदान

कोरोना मरीज चार बजे के बाद मतदान कर सकेंगे। इनके लिए अलग से समय रखा गया है। वोटिग के खत्म होने के बाद इन्हें मतदान का समय दिया है। इनके वोटों के बाद ही सभी मतपेटियों को एकत्र कर मतगणना केंद्रों पर लाया जाएगा। प्रधान पद तक के परिणाम शाम तक घोषित कर दिया जाएगा। भुट्टी वार्ड में सबसे लंबा बैलेट पेपर

भुट्टी वार्ड में जिला परिषद के लिए सबसे ज्यादा 11 प्रत्याशी मैदान में हैं। यहां का बैलेट पेपर सबसे लंबा है। इसी तरह से कई स्थानों पर आठ से 10 प्रत्याशियों के बैलेट पेपर बनाए हैं।

chat bot
आपका साथी