पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने किया एलान, बस अब नही लडूंगा लोकसभा चुनाव

Virbhadra has declared that he will not contest the Lok Sabha polls anymore. हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने एलान किया है कि वह अब लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे।

By BabitaEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 03:03 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 03:03 PM (IST)
पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने किया एलान, बस अब नही लडूंगा लोकसभा चुनाव
पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने किया एलान, बस अब नही लडूंगा लोकसभा चुनाव
शिमला, राज्य ब्यूरो। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरभद्र सिंह ने एलान किया है कि वह अब लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे। रविवार को शिमला में पत्रकारों से बातचीत में वीरभद्र सिंह ने खुलासा किया कि उनका नाम मंडी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस हाईकमान को भेजा गया है, लेकिन वह नहीं लड़ेंगे।

बकौल वीरभद्र, वह कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं और जहां जरूरत होगी वहां पर जाएंगे। अब नए लोगों को मौका मिलना चाहिए, इसलिए नए चेहरे ही लोकसभा में चुनाव मैदान में उतरेंगे। उनकी चुनाव लड़ने में दिलचस्पी नहीं है। हिमाचल में कांग्रेस लोकसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेगी। जहां-जहां उनके प्रचार करने की जरूरत होगी, वह पार्टी के लिए प्रचार करेंगे। उन्होंने दावा किया कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव में चौंकाने वाले नतीजे आएंगे। बड़े-बड़े दिग्गज नेताओं के विकेट गिरेंगे, जो लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा की मुश्किलें बढ़ाएंगे।

chat bot
आपका साथी