एक रात में दो मंदिरों में चोरी, सबूत मिटाने के लिए सीसीटीवी कैमरे का रिसिवर भी ले गए शातिर

सुन्नी थाना के तहत पडऩे वाले मंढोड़घाट में एक ही रात में चोरी के दो मामले सामने आए हैं। चोरी की यह दोनों घटनाएं मंदिर में पेश आई।

By Richa RanaEdited By: Publish:Mon, 07 Sep 2020 04:44 PM (IST) Updated:Mon, 07 Sep 2020 04:44 PM (IST)
एक रात में दो मंदिरों में चोरी, सबूत मिटाने के लिए सीसीटीवी कैमरे का रिसिवर भी ले गए शातिर
एक रात में दो मंदिरों में चोरी, सबूत मिटाने के लिए सीसीटीवी कैमरे का रिसिवर भी ले गए शातिर

 शिमला,जेएनएन। सुन्नी थाना के तहत पडऩे वाले मंढोड़घाट में एक ही रात में चोरी के दो मामले सामने आए हैं। चोरी की यह दोनों घटनाएं मंदिर में पेश आई। शातिरों ने रात के अंधेरे में मंदिर का ताला तोड़कर अंदर रखे दानपात्र को ही उड़ा लिया। चोरी का सुराग पुलिस को न लगे इसलिए शातिरों ने मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे को पहले तिरछा किया, उसके बाद इसका रिसिवर भी साथ ले गए। यह घटना रविवार रात को हुई।  मंदिर कमेटी की तरफ से पुलिस को इस संबंध में शिकायत दर्ज करवाई गई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पहला मामला तहसील सुन्नी के ग्राम पंचायत मंढोड़घाट में स्थित माता मनसा देवी के मंदिर में पेश आया। मंदिर में शातिर चोरों ने मंदिर का दान पात्र तोड़ कर उसमें रखी नकदी चोरी कर ले गए है। मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे के रिसिवर को भी शातिर उड़ा कर ले गए ताकि पुलिस को सबूत न मिल पाए। दूसरा मामला इसी पंचायत क्षेत्र के वरगन स्थान का है। यहां पर भी जंगल में एक अन्य माता के मंदिर से चोरों ने दान पात्र से करीब 5 हजार की राशि चोरी कर ले गए है। शिकायत मिलने के बाद आज पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और लोगों से पूछताछ भी की। एएसपी प्रवीर ठाकुर ने कहा कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी