ठियोग के टील गांव में दोमंजिला मकान राख

उपमंडल ठियोग की पंचायत ददास के टील गांव में शुक्रवार को हुए अग्निकांड में दोमंजिला मकान राख हो गया। इससे पांच परिवारों के 20 लोग बेघर हो गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Oct 2021 05:26 PM (IST) Updated:Fri, 15 Oct 2021 05:26 PM (IST)
ठियोग के टील गांव में दोमंजिला मकान राख
ठियोग के टील गांव में दोमंजिला मकान राख

संवाद सूत्र, ठियोग : उपमंडल ठियोग की पंचायत ददास के टील गांव में शुक्रवार को हुए अग्निकांड में 10 कमरों का दोमंजिला मकान राख हो गया। इस मकान में रहने वाले पांच परिवारों के 20 सदस्य बेघर हो गए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग सुबह साढ़े दस बजे के आसपास लगी, जिसका कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।

पंचायत के उपप्रधान वीरेंद्र शर्मा व वार्ड सदस्य रोशन ने बताया कि इस मकान में राकेश, नरेंद्र, देवेंद्र, सुनील व अनिल पांच भाई रह रहे थे। आग लगते ही आसपास के ग्रामीण टैंक के पानी से आग बुझाने में लग गए लेकिन लकड़ी का मकान होने के कारण आग तेजी से भड़क गई। घर के सदस्य केवल कुछ ही सामान बचा पाए।

ऊपरी शिमला में अधिकतर मकान लकड़ी के बने होते हैं और लकड़ी बहुत तेजी से आग को पकड़ लेती है। हल्की सी चिगारी भी घर को राख के ढेर में बदल देती है और बेबस इंसान अपने आशियाने को जलते हुए राख के ढेर में होते हुए ही देखने को मजबूर हो जाता है। स्थानीय व आसपास के ग्रामीणों ने आग बुझाने में की मदद

आग बुझाने के लिए भी ददास व आसपास की चियोग और टियाली पंचायतों से युवक पहुंचे लेकिन आग इतनी तेजी से फैली कि मकान को नहीं बचाया जा सका। उधर ग्रामीण भी बेघर हुए लोगों की मदद के लिए जुटे रहे। आग बुझाते समय उपप्रधान की आंख में चोट भी आई। सड़क तंग होने के कारण मौके पर नहीं पहुंचा वाहन

ठियोग से फायर ब्रिगेड के वाहन मौके के लिए रवाना हुए थे, लेकिन ददास के समीप टील गांव जहां मकान में आग लगी वहां वाहन योग्य सड़क न होने के कारण मौके तक नहीं पहुंच पाए। फायर कर्मियों ने आग बुझाने में ग्रामीणों के साथ मदद की। ग्रामीणों के अनुसार इस आग से लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है। पुलिस व प्रशासन मौके पर पहुंचा

पुलिस व प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचकर आग लगने के कारणों और नुकसान का आकलन करने में जुटी हुई हैं। मौके के लिए एसडीएम भी रवाना हुए हैं। प्रशासन आग से हुए नुकसान का आकलन कर जल्द ही प्रभावित परिवारों को राहत राशि प्रदान करेगा।

chat bot
आपका साथी