नववर्ष व क्रिसमस पर नहीं सताएगा जाम

राजधानी शिमला में नए साल और क्रिसमस की तैयारी के लिए प्रशासन ने प्लान तैयार किया है। इस दौरान पर्यटकों को जाम में परेशान नहीं होना पड़ेगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 04:14 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 04:14 PM (IST)
नववर्ष व क्रिसमस पर नहीं सताएगा जाम
नववर्ष व क्रिसमस पर नहीं सताएगा जाम

जागरण संवाददाता, शिमला : राजधानी शिमला में नए साल और क्रिसमस की तैयारी के लिए प्रशासन ने प्लान तैयार कर लिया है। देश नहीं बल्कि विदेश से भी लोग नए साल के स्वागत के लिए शिमला पहुंचते हैं। ऐसे में जिला प्रशासन ने फैसला लिया है कि सैलानियों को कोई असुविधा न हो इसलिए उन्हें उनके डेस्टिनेशन (गंतव्य) तक पहुंचाने के लिए पुलिस के 10 वाहन क्रिसमस और नववर्ष पर विशेष तौर पर शहर में तैनात रहेंगे। इन वाहनों का जिम्मा शहर के ट्रैफिक को खुलवाना और किसी भी स्थान पर फंसे हुए सैलानियों को निकालकर होटल तक पहुंचाना होगा।

इसके अलावा शहर में सुरक्षा व्यवस्था बेहतर रहे इसलिए 100 से अधिक जवानों को भी इन दोनों दिन की तैयारी के लिए पर्यटन स्थलों से लेकर शहर के बाजारों में तैनात किया जाएगा। इस दौरान यदि बर्फबारी होती है तो शहर के पुलिस थानों में चार से पांच वाहन सैलानियों को बर्फ से निकाल कर उनके गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाने का काम करेंगे। इसी तरह से शहर को आने वाले हर रास्ते में तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मी भी सैलानियों को रास्ता बताने से लेकर अन्य मदद के लिए तैनात रहेंगे। किसी भी तरह से सैलानियों से कोई अभद्र व्यवहार न हो इसका ध्यान रखा जाएगा। हर साल शिमला पहुंचते हैं आठ हजार से ज्यादा के वाहन

राजधानी में हर साल नए साल का स्वागत करने और पुराने साल को अलविदा कहने के लिए हजारों सैलानी पहुंचते हैं। औसतन एक ही दिन में यहां आठ हजार से ज्यादा वाहन शिमला पहुंचते हैं। इन्हें पार्क करने से लेकर शहर की सड़कों को जाम से बचाने के लिए पहले से प्लान करने की आवश्यकता है। पिछले साल भी बंदिशों के बीच शिमला पहुंचे थे पर्यटक

पिछले साल कोरोना के चलते काफी बंदिशें थीं। इसके बावजूद लोग काफी संख्या में शिमला पहुंचे थे। इससे पहले हर साल हजारों की संख्या में लोग पुराने साल को अलविदा कहने पहुंचते रहे हैं। ऐसे में शहर की सड़कें पूरी तरह से जाम हो जाती हैं। डीएसपी ट्रैफिक शिमला आने वाले सैलानियों को परेशानी न हो, इसके लिए ट्रैफिक से लेकर हर तरह की व्यवस्था पर काम कर रहे हैं। नए साल के लिए खोल दी जाती हैं शहर की सील्ड सड़कें

नए साल के स्वागत में शहर में इतने वाहन पहुंचते हैं कि सील्ड और प्रतिबंधित सभी सड़कों पर पार्किग बनानी पड़ती है। सैलानियों को वाहन लगाने के लिए जगह प्रशासन की ओर से मुहैया करवाई जाती है। इसका मूल उद्देश्य यही रहता है कि शहर में आने वाले सैलानियों को बेहतर सुविधाएं मिलें। किसी तरह की परेशानी न हो और नए साल का स्वागत अच्छे तरीके से कर सकें। हर साल घंटों जाम में फंसे रहते हैं सैलानी

शहर में आने वाले सैलानी 30 और 31 दिसंबर को घंटों शहर की सड़कों पर लगने वाले जाम में फंसे रहते हैं। कई बार तो उन्हें नए साल के स्वागत के लिए ज्यादा समय नहीं मिलता। कई बार तो सड़कों पर ही लोग नए साल का स्वागत कर देते हैं। इसलिए प्रशासन ने इस बार पहले से बैठक कर पूरा रोडमैप बनाना शुरू कर दिया है।

chat bot
आपका साथी