हार्डवेयर की दुकानें खुलने के पहले दिन शहर में लगा ट्रैफिक जाम

संवाद सूत्र ठियोग कोरोना क‌र्फ्यू के बीच मंगलवार को खुली हार्डवेयर की दुकानों पर काफी भ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 05:38 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 05:38 PM (IST)
हार्डवेयर की दुकानें खुलने के पहले
दिन शहर में लगा ट्रैफिक जाम
हार्डवेयर की दुकानें खुलने के पहले दिन शहर में लगा ट्रैफिक जाम

संवाद सूत्र, ठियोग : कोरोना क‌र्फ्यू के बीच मंगलवार को खुली हार्डवेयर की दुकानों पर काफी भीड़ देखी गई। लोग गांवों से बड़ी संख्या में निर्माण सामग्री लेने के लिए अपने वाहनों सहित दुकानों पर पहुंचे थे। इस कारण ठियोग नगर में वाहनों का जाम लग गया। केवल तीन घंटे दुकानें खुलने के कारण कई लोग जरूरत का सामान भी नहीं खरीद पाए। वहीं यहां पर शारीरिक दूरी के नियम का पालन भी नहीं हुआ। दुकानदार और प्रशासन लोगों को दूरी बनाए रखने के लिए आग्रह करते रहे।

उधर लोगों का कहना है कि सीमेंट और अन्य सामग्री नहीं मिल रही है। क्षेत्र में काफी संख्या में अन्य राज्यों के मजदूर रहते हैं, जोकि मिस्त्री और अन्य काम करते हैं, लेकिन इनको काम नहीं मिल रहा है। लोगों ने हार्डवेयर की दुकानों को जरूरी वस्तुओं की तरह प्रतिदिन तीन घंटे खोलने का आग्रह किया है ताकि अधिक भीड़ न हो और मजदूरों को रोजाना काम भी मिलता रहे।

chat bot
आपका साथी