प्रियतु मंडल बने राज्यपाल के सचिव

प्रदेश सरकार ने कई अधिकारियों के तबादला आदेश में बदलाव करने के साथ नए त

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Jul 2021 11:21 PM (IST) Updated:Fri, 09 Jul 2021 11:21 PM (IST)
प्रियतु मंडल बने राज्यपाल के सचिव
प्रियतु मंडल बने राज्यपाल के सचिव

राज्य ब्यूरो शिमला : प्रदेश सरकार ने कई अधिकारियों के तबादला आदेश में बदलाव करने के साथ नए तबादला आदेश रद किए हैं। इनमें तीन आइएएस और एचएएस अधिकारी शामिल हैं। सरकार ने जिन आइएएस अधिकारियों को तब्दील किया है या उनके विभागों में बदलाव किया है उनमें प्रियतु मंडल को राज्यपाल का सचिव और प्रबंध निदेशक वित्त निगम लगाया है। राज्यपाल के सचिव राकेश कंवर को विशेष सचिव वित्त व परियोजना निदेशक प्राकृतिक खेती लगाया है। वहीं विशेष सचिव वित्त राजेश शर्मा को रजिस्ट्रार सहकारी सभाएं का कार्यभार सौंपा गया है।

कागड़ा केंद्रीय सहकारी (केसीसी) बैंक के प्रबंध निदेशक विनय धीमान को नगर निगम पालमपुर का आयुक्त, आशीष शर्मा को एसडीएम चंबा के स्थान पर एसडीएम देहरा, रजिस्ट्रार सरदार वल्लभभाई पटेल कक्लस्टर विश्वविद्यालय मंडी पृथी पाल सिंह को अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम पालमपुर लगाया गया है। आरटीओ सोलन के पद पर तब्दील किए चेत सिंह को एसडीएम चौपाल, एसटीएम चौपाल नरेंद्र कुमार को आरटीओ सोलन, एसडीएम सरकाघाट के पद पर तब्दील किए विश्रुत भारती को संयुक्त आयुक्त नगर निगम सोलन, एसडीएम नूरपुर सुरेंद्र ठाकुर को एसडीएम मनाली के साथ संयुक्त निदेशक अटल बिहारी वाजपेई पर्वतारोहण संस्थान मनाली का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

एसडीएम डलहौजी के पद पर तब्दील किए अनिल कुमार भारद्वाज को एसडीएम नूरपुर, संयुक्त निदेशक पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा के पद पर तब्दील किए शमशेर सिंह के तबादला आदेश में बदलाव कर एसी टू डीसी लीव रिजर्व लगाया गया है। एसडीएम धीरा के पद पर तैनात जगन ठाकुर के तबादला आदेश को रद कर दिया है। वह एसडीएम सलूनी का कार्यभार देखेंगे। एसडीएम चंबा मेडिकल कालेज चंबा का अतिरिक्त निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे। वहीं रजिस्ट्रार होटल चिकित्सा एवं अनुसंधान विश्वविद्यालय नेरचौक मंडी अमर नेगी को रजिस्ट्रार सरदार वल्लभभाई पटेल कलस्टर विश्वविद्यालय मंडी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

chat bot
आपका साथी