घर के नजदीक केंद्र के लिए कल तक करें आवेदन

जागरण संवाददाता शिमला राज्य में स्नातक स्तर (यूजी) के अंतिम वर्ष की परीक्षाओं के लिए सरक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 09:01 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 09:01 PM (IST)
घर के नजदीक केंद्र के लिए कल तक करें आवेदन
घर के नजदीक केंद्र के लिए कल तक करें आवेदन

जागरण संवाददाता, शिमला : राज्य में स्नातक स्तर (यूजी) के अंतिम वर्ष की परीक्षाओं के लिए सरकार ने छात्रों को घर के नजदीक केंद्र में परीक्षा देने की सुविधा दी है। इसमें शर्त यह है कि जिस संकाय की परीक्षा देनी है, उस कॉलेज में वह केंद्र होना चाहिए। इसके लिए अभी तक 30 छात्रों ने आवेदन किया है।

13 अगस्त तक विद्यार्थियों को आवेदन करना होगा। परीक्षा केंद्र बदलवाने के लिए आवेदक को कॉलेज व विश्वविद्यालय प्रशासन को जानकारी देनी होगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी सभी कॉलेजों के प्रधानाचार्यो को निर्देश दे दिए हैं कि ऐसे छात्रों को परीक्षा में बैठने की अनुमति की जाए। यदि कॉलेज को लगता है कि छात्रों की संख्या ज्यादा हो सकती है तो पहले इसकी सूचना विश्वविद्यालय प्रशासन को दें।

विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक जेएस नेगी ने बताया कि अभी 30 छात्रों ने ही घर के समीप के कॉलेज में परीक्षा देने के लिए आवेदन किया है।

chat bot
आपका साथी