सर्कुलर रोड पर नहीं सताएगा जाम, लिफ्ट से आइजीएमसी तक बनेगी सुरंग

जागरण संवाददाता शिमला राजधानी शिमला के सर्कुलर रोड पर अब लोगों को जाम से राहत मिलेगी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 04:17 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 04:17 PM (IST)
सर्कुलर रोड पर नहीं सताएगा जाम, लिफ्ट
से आइजीएमसी तक बनेगी सुरंग
सर्कुलर रोड पर नहीं सताएगा जाम, लिफ्ट से आइजीएमसी तक बनेगी सुरंग

जागरण संवाददाता, शिमला : राजधानी शिमला के सर्कुलर रोड पर अब लोगों को जाम से राहत मिलेगी। नगर निगम शिमला ने सर्कुलर रोड पर लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए लिफ्ट से आइजीएमसी तक सुरंग बनाने का प्रस्ताव तैयार किया है। इस प्रस्ताव को फंडिग के लिए सरकार को भेजा गया है। निगम का दावा है कि इन सुरंगों के बनने से जहां सात किलोमीटर का सफर कम होगा, वहीं शिमला में लगने वाले जाम से भी लोगों को राहत मिलेगी। निगम ने इसके लिए डिजाइन और प्लान तैयार कर लिया है। सरकार की अनुमति मिलने के बाद इस पर काम शुरू होगा। नगर निगम ने लोक निर्माण विभाग के साथ मिलकर यह प्रस्ताव तैयार किया है। 2008 में बना था पांच सुरंगें बनाने का प्रस्ताव

शहर में पहले पांच सुरंगें बनाने का प्रस्ताव तैयार किया था। इसको लेकर टीम ने मौके का जायजा भी लिया, लेकिन यह योजना सिरे नहीं चढ़ पाई। अब निगम इन सुरंगों को सिरे चढ़ाने की औपचारिकताओं को पूरा करने में दोबारा जुट गया है। उस समय बेंगलुरु से आई सर्वे टीम ने शहर में सुरंग बनाने के लिए सर्वे तक कर लिया था। शहर में हर रोज जाम की स्थिति रहती है। ऐसे में अगर सुरंग का यह प्रस्ताव सिरे चढ़ता है तो यातायात जाम की समस्या कुछ हद तक कम हो जाएगी। शहर में वाहनों की संख्या अधिक होने व सड़कें संकरी होने से सुबह और शाम के समय लोगों को जाम से परेशान होना पड़ता है। सब कुछ तैयार, महज सरकार की मंजूरी का इंतजार

इस प्रोजेक्ट में सब कुछ लगभग तैयार है, महज राज्य सरकार की मंजूरी नगर निगम को लेनी है। इसके मिलने के बाद शहर में सुरंग बनाने का काम शुरू हो सकेगा। शहर में ट्रैफिक के दृष्टिगत ये बेहतर विकल्प हो सकता है। शिमला में जाम की समस्या है, इसके लिए सुरंग बनाने का प्रस्ताव तैयार किया है। स्थानीय विधायक के माध्यम से यह प्रस्ताव मंजूरी के लिए सरकार के समक्ष रखा गया है। यदि मंजूरी मिली तो शहर को जाम की समस्या से काफी हद तक राहत मिलेगी।

शैलेंद्र चौहान, उपमहापौर नगर निगम शिमला।

chat bot
आपका साथी