कोरोना की चेन तोड़ने सड़क पर उतरा प्रशासन

सुनील ग्रोवर ठियोग उपमंडल ठियोग में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए प्रशासन सड़

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 07:17 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 07:17 PM (IST)
कोरोना की चेन तोड़ने सड़क पर उतरा प्रशासन
कोरोना की चेन तोड़ने सड़क पर उतरा प्रशासन

सुनील ग्रोवर, ठियोग

उपमंडल ठियोग में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए प्रशासन सड़क पर उतर आया है। इस दौरान हर वाहन चालक से बाजार आने का कारण पूछा जा रहा है। वहीं संक्रमण के मामलों को देखते हुए शहर में सैनिटाइजेशन का काम जोरों पर चल रहा है। ठियोग नगर परिषद के कर्मचारी उपमंडल की सड़कों, बाजार की दुकानों को रोजाना तीन से चार घंटे तक सैनिटाइज कर रहे हैं।

मंगलवार को नगर की सड़कों, बैंकों, पोस्ट ऑफिस, पुलिस स्टेशन और संक्रमित लोगों के घरों के आसपास के क्षेत्रों को सैनिटाइज किया गया। जिला प्रशासन की ओर से जारी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए नगर में आवश्यक वस्तुओं की दुकानें भी तीन घंटे ही खुली रहीं। इन दुकानों के सामने गोल घेरे लगाकर लोगों द्वारा शारीरिक दूरी के नियम का पालन किया जा रहा है। अस्पताल में कोरोना टेस्ट शुरू

सिविल अस्पताल ठियोग में कोरोना टेस्ट के लिए भीड़ को देखते हुए ग्रामीण इलाकों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी सुबह के समय टेस्टिंग शुरू की गई है। ग्रामीण इलाकों में अधिक संक्रमण को देखते हुए ये कदम उठाया गया है। मतियाना खंड स्वास्थ्य अधिकारी राजेंद्र टेक्टा ने बताया कि बणी, छैला आदि पीएचसी पर सुबह दस बजे से टेस्ट किए जा रहे हैं। टीकाकरण में आई कमी

उपमंडल में दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इस कारण लोग कम ही टीकाकरण के लिए पहुंच रहे हैं। मंगलवार को मतियाना ब्लॉक के तहत ठियोग में 30, बणी में 34, छैला में 50, मतियाना में 19, बलग में 49, बासाधार में 205, ज्योकाशना में 50 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। पुलिस शहर में गश्त लगाकर ले रही हालात का जायजा

उधर सरकार की ओर से घोषित कोरोना क‌र्फ्यू को पूरी तरह लागू करने के लिए पुलिस दिन-रात डटी हुई है। डीएसपी ठियोग ने उपमंडल के तहत आने वाले कोटखाई नगर, ठियोग, सैंज, संधू बाजार में भी गश्त कर हालात का जायजा लिया। ठियोग से गुजरने वाले वाहनों को नाके पर रोककर उनकी सख्ती से जांच की जा रही है और बिना परमिट निजी वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन की इस सख्ती का असर भी साफ नजर आने लगा है जब एक बजे के बाद सड़कें खाली नजर आती हैं। नगर परिषद ने चलाया सैनिटाइजेशन अभियान

नगर परिषद अध्यक्ष विवेक थापर ने बताया कि कोरोना से मिलकर ही जंग जीती जा सकती है। इस दौरान नगर परिषद के कर्मचारी पूरी मेहनत के साथ उपमंडल की सड़कों, बाजार और संक्रमित लोगों के घरों के आसपास के क्षेत्रों को सैनिटाइज कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी