गले में मास्क; हाथ में खाने का सामान, संक्रमण का नहीं डर

कोरोना संक्रमण के नए वैरिएंट ओमिक्रोन की देश में दस्तक के बाद भी लोग कोरोना नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 04:00 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 04:00 PM (IST)
गले में मास्क; हाथ में खाने का सामान, संक्रमण का नहीं डर
गले में मास्क; हाथ में खाने का सामान, संक्रमण का नहीं डर

संवाद सूत्र, ठियोग : कोरोना संक्रमण के नए वैरिएंट ओमिक्रोन की देश में दस्तक के बाद संक्रमण के बढ़ते खतरे के बावजूद ठियोग में लोग इस बीमारी के प्रति गंभीर दिखाई नहीं दे रहे हैं। लोग बिना मास्क और सही तरीके से मास्क न लगाकर घूमते दिखाई देते हैं। लोगों में मास्क के प्रति बढ़ती लापरवाही आने वाले दिनों में चिता का विषय बन सकती है।

पुलिस थाना से सौ मीटर की दूरी पर बस अड्डे में बसों में सामान बेचने वाले 30 से अधिक लोग बिना मास्क सुबह से शाम तक बसों में खाने का सामान बेच रहे हैं। इन लोगों की लापरवाही के कारण भी संक्रमण फैलने की दर में काफी तेजी से बढ़ोतरी होने की संभावना बनी रहती है। यह लोग अधिकतर समय मुंह में गुटखा दबाए उसकी पीक को सड़क पर फेंकते रहते हैं। लेकिन स्वास्थ्य विभाग, नगर परिषद, पुलिस और स्थानीय प्रशासन इस ओर आंखें मूंदे बैठा हुआ है। मास्क न पहनने वालों के नहीं हो रहे चालान

कोरोना के नए वैरिएंट से पूर्व कोरोना संक्रमण का खतरा कम हो चुका था, इसे देखते हुए शहर का प्रशासन और पुलिस भी इसके प्रति बेपरवाह हो चुका है और किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। पुलिस किसी भी व्यक्ति को मास्क न लगाने पर कोई जुर्माना लगाने का चलन छोड़ चुकी है और न ही किसी प्रकार का कोई जागरूकता अभियान चलाए हुए है। लेकर अब संक्रमण का खतरा बढ़ने से चिंता बढ़ने लगी है। दूसरी डोज के लिए स्वास्थ्य विभाग लोगों से कर रहा संपर्क

दूसरी डोज लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग लोगों से संपर्क स्थापित कर टीका लगाने के लिए प्रेरित कर रहा है। कोरोना की बीमारी से लड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग समय-समय पर क्षेत्र में वैक्सीन लगाने के लिए अलग-अलग जगह मोबाइल शिविर आयोजित कर रहा है। विभाग की तरफ से पहली डोज लगवा चुके लोगों से व्यक्तिगत रूप से संदेश भेज कर दूसरी डोज लगवाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। प्रशासन की ओर से उपमंडल की विभिन्न पंचायतों में शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि लोग बिना किसी असुविधा के नजदीकी स्थान पर दूसरी डोज लगा सकें।

chat bot
आपका साथी