पैरापिट तोड़ होटल की पार्किंग में गिरी कार, बाल-बाल बचा परिवार

जागरण संवाददाता शिमला राजधानी शिमला के सर्कुलर रोड पर रविवार दोपहर एक कार दुर्घट

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Nov 2021 08:08 PM (IST) Updated:Sun, 21 Nov 2021 08:08 PM (IST)
पैरापिट तोड़ होटल की पार्किंग में 
गिरी कार, बाल-बाल बचा परिवार
पैरापिट तोड़ होटल की पार्किंग में गिरी कार, बाल-बाल बचा परिवार

जागरण संवाददाता, शिमला : राजधानी शिमला के सर्कुलर रोड पर रविवार दोपहर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कार सवार एक परिवार के तीन सदस्य बाल-बाल बच गए। चालक को आंशिक चोटें आईं हैं। पैरापिट को तोड़ते हुए कार एक निजी होटल की पार्किंग में गिरकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन जब कार सवार दंपती और उनका बच्चा सुरक्षित निकले तो हर कोई यह कह रहा था जाको राखे साइयां, मार सके न कोय।

दरअसल रविवार दोपहर एक कार रामपुर से परवाणु की तरफ जा रही थी। कार में दंपती और उनका चार साल का बच्चा सवार था। छोटा शिमला थाना क्षेत्र के तहत टालैंड के पास टालैंड-ओल्ड बस स्टैंड सर्कुलर रोड पर हिमलैंड होटल के बाहर चालक नियंत्रण खो बैठा। कार सड़क किनारे लगे पैरापिट को तोड़ते हुए हिमलैंड होटल की पार्किंग में जा गिरी। कार के लगभग 30 फीट ऊंचाई से गिरने से कार का अगला हिस्सा व एक साइड का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त गया। लोगों को लगा कि कार सवारों को गंभीर चोटें आई होंगी। दुर्घटना देखकर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और बचाव कार्य शुरू किया। हादसे का शिकार हुई कार में दंपती और उनका बेटा सवार थे। कार को मध्य प्रदेश के उज्जैन निवासी शुभम जैन चला रहा था। हादसे में उसे हल्की चोटें लगी हैं। शुभम जैन रामपुर के झाकड़ी स्थित एसजेवीएनएल प्रोजेक्ट में कार्यरत है। खबर लिखे जाने तक पुलिस ने इस हादसे को लेकर मामला दर्ज नहीं किया है। डीएसपी हेडक्वार्टर कमल वर्मा ने दुर्घटना की पुष्टि की है।

chat bot
आपका साथी