जनसंख्या के आधार पर पुनर्सीमांकन का दिया सुझाव

उपायुक्त की ओर से ठियोग नगर परिषद में वार्डो के पुनर्सीमांकन की अधिसूचना पर आम जनता से सुझाव मांगे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 04:01 PM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 04:01 PM (IST)
जनसंख्या के आधार पर पुनर्सीमांकन का दिया सुझाव
जनसंख्या के आधार पर पुनर्सीमांकन का दिया सुझाव

संवाद सूत्र, ठियोग : उपायुक्त की ओर से ठियोग नगर परिषद में वार्डो के पुनर्सीमांकन की अधिसूचना पर आम जनता और पूर्व अध्यक्षों ने अपनी आपत्तियां व सुझाव दिए हैं। पूर्व अध्यक्ष हेमराज वर्मा और शांता शर्मा ने पुनर्सीमांकन को जनसंख्या के आधार पर करने का सुझाव दिया है। वर्मा ने पिछले चुनाव की मतदाता सूची संख्या के हिसाब वार्ड नंबर एक में वार्ड नंबर दो का कुछ हिस्सा मिलाने की बात कही है। उन्होंने वार्ड नंबर तीन व चार को पहले जैसा रखने, वार्ड नंबर पांच व छह को इकट्ठा कर उसमें वार्ड नंबर सात का कुछ हिस्सा मिलाने का सुझाव दिया है। उन्होंने वार्ड नंबर सात के दो हिस्से कर उसे वार्ड छह तथा सात का नाम देने का सुझाव दिया है। वार्ड पांच व छह के विस्तार के लिए इन वार्डो के आसपास कोई क्षेत्र नहीं है इसलिए इन दोनों वार्डो को मिलाकर ही वार्डो की जनसंख्या बराबर की जा सकती है। वर्मा ने कहा कि इससे सभी वार्डो को विकास के लिए बराबर राशि मिल सकेगी। उन्होंने अपने सुझाव एसडीएम के जरिए उपायुक्त को भेज दिए हैं। पुनर्सीमांकन के हक में शांता शर्मा

पूर्व अध्यक्ष शांता शर्मा भी जनसंख्या के आधार पर पुनर्सीमांकन के हक में हैं। वह दो बार नगर परिषद की अध्यक्ष रही हैं। शांता शर्मा ने सभी वार्डो का पुनर्सीमांकन जनसंख्या के आधार पर करने का सुझाव दिया है।

chat bot
आपका साथी