अगस्त में परामर्श के लिए स्कूल बुलाए जा सकते हैं विद्यार्थी

हिमाचल में 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को अगस्त से परामर्श

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Jul 2021 07:55 PM (IST) Updated:Wed, 07 Jul 2021 07:55 PM (IST)
अगस्त में परामर्श के लिए स्कूल बुलाए जा सकते हैं विद्यार्थी
अगस्त में परामर्श के लिए स्कूल बुलाए जा सकते हैं विद्यार्थी

जागरण संवाददाता, शिमला : हिमाचल में 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को अगस्त से परामर्श के लिए स्कूल बुलाया जा सकता है। अगली कैबिनेट बैठक में इस पर निर्णय लिया जाएगा। बुधवार को हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस मसले पर चर्चा की गई। सरकार ने निर्णय लिया कि फिलहाल स्कूलों को बंद ही रखा जाएगा। ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले स्कूलों में अभी 25 जुलाई तक अवकाश हैं। ऐसे में सरकार छुट्टियों के शेड्यूल में कोई छेड़छाड़ नहीं करना चाहती। इसलिए फिलहाल स्कूलों को बंद रखने का ही निर्णय लिया गया है। बैठक में कालेजों की परीक्षा पर दूसरे राज्यों के पैटर्न पर भी चर्चा हुई। इसमें आनलाइन, आफलाइन के अलावा दिल्ली विश्वविद्यालय के पैटर्न पर परीक्षा करवाने के बारे में विभाग के अधिकारियों ने कैबिनेट को प्रेजेंटेशन दी लेकिन सरकार ने विद्यार्थियों को प्रमोट करने का ही निर्णय लिया।

chat bot
आपका साथी