रामपुर में स्टेट बैंक शाखा एक दिन के लिए हुई बंद

संवाद सहयोगी रामपुर बुशहर कस्बे में कोरोना संक्रमित व्यक्ति आने के बाद स्टेट बैंक शाखा क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 03:44 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 03:44 PM (IST)
रामपुर में स्टेट बैंक शाखा एक दिन के लिए हुई बंद
रामपुर में स्टेट बैंक शाखा एक दिन के लिए हुई बंद

संवाद सहयोगी, रामपुर बुशहर : कस्बे में कोरोना संक्रमित व्यक्ति आने के बाद स्टेट बैंक शाखा को शुक्रवार को स्थानीय प्रशासन ने एक दिन के लिए बंद कर दिया है। बैंक को सैनिटाइज किया गया। इसके साथ ही पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आए एक कर्मचारी का टेस्ट भी करवाया जा रहा है। रामपुर में एक सप्ताह से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं। प्रशासन कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की पहचान कर रहा है। इसके बाद उनके टेस्ट भी करवाए जा रहे हैं। शुक्रवार को रामपुर व आसपास क्षेत्र में 20 लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए। इसके अलावा बीते तीन दिन में पॉजिटिव आए लोगों को होम क्वारंटाइन करने के अलावा कोविड सेंटर में भेज दिया गया है। स्टेट बैंक शाखा को एक दिन के लिए बंद किया गया है। शनिवार से सामान्य रूप से कामकाज शुरू किया जाएगा। एक पॉजिटिव व्यक्ति के बैंक में वीरवार को आने के कारण यह निर्णय लिया गया है।

- सुरेंद्र मोहन, एसडीएम रामपुर। शुक्रवार को रामपुर और आसपास के क्षेत्र में 20 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आने के कारण एक बैंक कर्मी का रेपिड टेस्ट करवाया गया है। बैंक को सैनिटाइज करवाया जा रहा है।

- डॉ. राकेश नेगी, बीएमओ रामपुर।

chat bot
आपका साथी