चारंग में 20 बीपीएल परिवारों को बांटे सोलर गीजर

संवाद सहयोगी रिकांगपिओ जनजातीय जिला किन्नौर के सीमावर्ती क्षेत्र चारंग पंचायत में प्रदेश वन ि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 04:42 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 04:42 PM (IST)
चारंग में 20 बीपीएल परिवारों को बांटे सोलर गीजर
चारंग में 20 बीपीएल परिवारों को बांटे सोलर गीजर

संवाद सहयोगी, रिकांगपिओ : जनजातीय जिला किन्नौर के सीमावर्ती क्षेत्र चारंग पंचायत में प्रदेश वन विकास निगम के उपाध्यक्ष सूरत नेगी ने दौरा किया। इस दौरान चारंग पंचायत के ग्रामीणों ने उन्हें लंबे समय से चली आ रही मोबाइल फोन नेटवर्क व अन्य समस्याओं से अवगत करवाया। वहीं, सूरत नेगी ने इन सभी समस्याओं से जल्द निजात दिलाने का आश्वासन दिया। वन विभाग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेते हुए सूरत नेगी ने चारंग पंचायत के 20 बीपीएल परिवारों को सोलर गीजर वितरित किए।

शीत मरुस्थल क्षेत्र में रहने वाले गरीब परिवारों को सोलर गीजर मिलने पर ग्रामीण खुश नजर आए व ग्रामीणों ने सूरत नेगी व सरकार का धन्यवाद किया।

उन्होंने ग्रामीणों को प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया। सूरत नेगी ने कहा कि किन्नौर जिले की सभी पंचायतों में समान रूप से विकास किया जा रहा है जिसे देख जिला कांग्रेस बौखला गई है व अनाप-शनाप बयानबाजी भी करती है। चारंग में मोबाइल नेटवर्क, सड़क मंदिर और सामुदायिक भवन के कार्य को जल्द अंजाम दिया जाएगा। इस दौरान उनके साथ डीएफओ किन्नौर चमन राव व पूह मंडल भाजपा मंडल महामंत्री जीतराम मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी