बर्फबारी से एचआरटीसी के 161 रूट बाधित, 41 बसें फंसी

राजधानी शिमला सहित ऊपरी शिमला में सोमवार रात को हुई बर्फबारी के कारण यातायात व्यवस्था ठप हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 08:14 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 08:14 PM (IST)
बर्फबारी से एचआरटीसी के 161 रूट बाधित, 41 बसें फंसी
बर्फबारी से एचआरटीसी के 161 रूट बाधित, 41 बसें फंसी

जागरण संवाददाता, शिमला : राजधानी शिमला सहित ऊपरी शिमला में सोमवार रात को हुई बर्फबारी के कारण यातायात व्यवस्था ठप हो गई है। शिमला में जाखू, संजौली, ढली व मशोबरा में बर्फबारी हुई। हालांकि यहां पर सड़कों पर बर्फ नहीं जम पाई। उधर, बर्फबारी के कारण हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के शिमला डिवीजन के 161 रूट प्रभावित हुए हैं। इसके अलावा 41 बसें कई स्थानों पर बर्फ के बीच फंसी हुई हैं। बर्फबारी को देखते हुए शिमला से इन इलाकों के लिए मंगलवार को बसें नहीं चलाई गई। सुबह साढ़े 10 बजे मौसम खुलने के बाद कुफरी में यातायात बहाल कर दिया गया। हालांकि सड़क पर फिसलन होने के कारण दिनभर सड़क पर जाम लगने से लोग फंसे रहे। नेरवा और चौपाल इलाके के सभी रूट 12 घंटों से बंद पड़े हुए हैं। सड़कों से बर्फ हटाने का काम दिनभर चला रहा। शिमला से इन रूटों पर भी कोई बस नहीं भेजी गई। रिकांगपिओ के लिए वाया मशोबरा भेजीं बस

सोमवार रात से ही बर्फबारी शुरू हो गई थी। ढली से आगे सुबह से सड़कें पूरी तरह बंद थीं। इसके चलते सुबह के समय किसी भी रूट पर बस नहीं भेजी गई। साढ़े दस बजे पहली बस कुफरी होकर भेजी गई। सैकड़ों लोग बसों की आवाजाही के लिए इंतजार करते रहे लेकिन बसें न चलने से लोगों को परेशान होना पड़ा। उधर जिन लोगों ने बर्फबारी के बीच गाड़ियां चलाई वे भी कई जगह स्किड हो गई। कुफरी व छराबड़ी में जाम में परेशान हुए लोग

कुफरी और छराबड़ा के पास कई बसें स्किड होने से यातायात ठप रहा। मौसम खुलने पर दोपहर को बसों की सेवाएं सुचारू की गई। जिला प्रशासन सुबह से ही सड़कों को बहाल करने के काम में जुटा हुआ था। एचआरटीसी ने रामपुर, रिकांगपिओ और किन्नौर के लिए वाया मशोबरा बसें भेजी हैं। बर्फबारी को देखते हुए एचआरटीसी ने साफ कर दिया है कि सड़क से बर्फ हटने के बाद ही बस सेवाएं बहाल की जाएगी।

chat bot
आपका साथी