भाषण प्रतियोगिता में स्नेहा प्रथम

जागरण संवाददाता शिमला राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टुटू की एनएसएस इकाई ने वीरवार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 08:42 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 08:42 PM (IST)
भाषण प्रतियोगिता में स्नेहा प्रथम
भाषण प्रतियोगिता में स्नेहा प्रथम

जागरण संवाददाता, शिमला : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टुटू की एनएसएस इकाई ने वीरवार को एनएसएस का 51वां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर ऑनलाइन भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें 11वीं की स्नेहा हिमालयन ने पहला, रुचिका ठाकुर ने दूसरा व 12वीं की सलोनी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बच्चों ने घर में रहकर स्वच्छता, भाषण प्रतियोगिता व पौधारोपण कार्यक्रमों में भाग लेकर यह दिवस मनाया।

एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी मनोहर ठाकुर ने बताया कि 24 सितंबर 1969 को युवा सेवा व खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा इस योजना की शुरुआत की गई थी। जिसका लक्ष्य है स्वयं से पहले आप। आज देश भर के लगभग 40 लाख स्वयंसेवी इस योजना से जुड़े हैं। इसका मुख्य उद्देश्य विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों में सामाजिक सेवा के माध्यम से नेतृत्व व व्यक्तित्व का विकास करना है।

chat bot
आपका साथी