चिट्टे के साथ तीन युवक गिरफ्तार

नेरवा पुलिस ने चिट्टे के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Sep 2021 09:33 PM (IST) Updated:Mon, 06 Sep 2021 09:33 PM (IST)
चिट्टे के साथ तीन युवक गिरफ्तार
चिट्टे के साथ तीन युवक गिरफ्तार

डीएसपी ने स्थानीय लोगों से की सहायता की अपील

आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा

संवाद सूत्र, नेरवा : पुलिस की मुस्तैदी से एक सप्ताह में दो अलग-अलग मामलों में चार लोगों को करीब 10 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। डीएसपी चौपाल राजकुमार के नेतृत्व में नेरवा पुलिस को मिल रही कामयाबी से नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों में हड़कंप मच गया है। 28 अगस्त को विकासनगर के एक युवक को साढ़े तीन ग्राम चिट्टे के साथ हिरासत में लिया था। अब पुलिस ने जिला सिरमौर के कमरऊ क्षेत्र के तीन युवकों को 6.64 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा है।

एसएचओ नेरवा राजेंद्र शर्मा ने बताया कि मुख्य आरक्षी गोविद व रमेश, आरक्षी देवेंद्र व हरीश तथा होमगार्ड मनोज राणाक्यार दवड्डा के बीच माइल स्टोन के समीप नाका लगाकर वाहनों का निरीक्षण कर रहे थे। इस दौरान दवड्डा की तरफ से आ रही वेगनार (एचपी 17जी 0831) को रोककर तलाशी ली तो डैश बोर्ड से एक पुड़िया बरामद हुई। इसमें 6.64 ग्राम चिट्टा पाया गया। तीनों युवकों को वाहन सहित हिरासत में लेकर नेरवा थाना लाया गया। यहां उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि डीएसपी राजकुमार ने की है। उन्होंने कहा कि हिरासत में लिए गए आरोपितों से पूछताछ की जा रही है कि उन्होंने चिट्टंा कहां से प्राप्त किया था और इसे कहां सप्लाई किया जाना था। आरोपितों को को सोमवार शाम तक चौपाल न्यायालय में पेश किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि यदि नशे की तस्करी की सूचना हो तो उनके मोबाइल फोन नंबर 8894728011 पर जानकारी दें।

chat bot
आपका साथी