एसजेवीएनएल ने केंद्र से साइन किया एमओयू 9680 मिलियन यूनिट होगा विद्युत उत्पादन

हिमाचल उत्तराखंड भूटान व नेपाल में 13 परियोजनाओं पर काम शुरू जागरण संवाददाता शिमला

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Sep 2020 05:31 AM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 05:31 AM (IST)
एसजेवीएनएल ने केंद्र से साइन किया एमओयू 
9680 मिलियन यूनिट होगा विद्युत उत्पादन
एसजेवीएनएल ने केंद्र से साइन किया एमओयू 9680 मिलियन यूनिट होगा विद्युत उत्पादन

हिमाचल, उत्तराखंड, भूटान व नेपाल में 13 परियोजनाओं पर काम शुरू

जागरण संवाददाता, शिमला : सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड (एसजेवीएनएल) ने केंद्र सरकार के साथ 2020-21 के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) साइन किया। केंद्र सरकार के सचिव (विद्युत) एसएन सहाय और एसजेवीएनएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नंदलाल शर्मा ने वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से हस्ताक्षर किए।

समझौता ज्ञापन में निर्धारित लक्ष्यों के अनुसार एसजेवीएनएल की ओर से 'सर्वोत्तम' श्रेणी के तहत वर्ष के दौरान 9680 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन किया जाएगा। प्रचालनात्मक कार्यकुशलता और परियोजना निगरानी से संबंधित अन्य लक्ष्यों के साथ एसजेवीएनएल ने सर्वोत्तम श्रेणी के तहत 2880 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय (कैपेक्स) और 2800 करोड़ रुपये के टर्नओवर का लक्ष्य रखा गया है।

एसजेवीएनएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नंद लाल शर्मा ने बताया कि एसजेवीएनएल हिमाचल, उत्तराखंड, नेपाल व भूटान में 13 जलविद्युत परियोजनाओं का निर्माण कर रहा है। बिहार में 1320 मेगावाट की बक्सर ताप विद्युत परियोजना भी बनाई जा रही है। एसजेवीएनएल भारत व पड़ोसी देशों में विद्युत परियोजनाओं की संभावना तलाश रहा है। इसके अलावा नेपाल व अरुणाचल सरकार से उनके क्षेत्रों में जलविद्युत क्षमता का दोहन करने के लिए भी बातचीत कर रहा है। एसजेवीएनएल 2023 तक 5000 मेगावाट, 2030 तक 12000 मेगावाट व 2040 तक 25000 मेगावाट के लक्ष्य पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस मौके पर एसजेवीएनएल से निदेशक (कार्मिक) गीता कपूर, निदेशक (सिविल) एसपी बंसल, निदेशक (वित्त) एके सिंह व निदेशक (विद्युत) सुशील शर्मा आदि उपस्थित थे।

पिछले वित्त वर्ष की तुलना में अधिक लाभांश अर्जित

एसजेवीएनएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नंदलाल शर्मा ने सचिव (विद्युत) को बताया कि 2016 मेगावाट की क्षमता के साथ एसजेवीएनएल ने अपने शेयरधारकों को पिछले वित्तीय वर्ष के 844.91 करोड़ रुपये की तुलना में वित्तीय वर्ष 2019-20 के दौरान 864.56 करोड़ रुपये का लाभांश दिया है। एसजेवीएनएल ने 100 मेगावाट की धोलेरा सौर विद्युत परियोजना व 100 मेगावाट की राघनेसड़ा सौर विद्युत परियोजना गुजरात ऊर्जा निगम लिमिटेड से 2.80 रुपये प्रति यूनिट व 2.73 प्रति यूनिट की दर से प्राप्त की है।

chat bot
आपका साथी