एसजेवीएनएल के विद्युत स्टेशनों ने किया रिकार्ड मासिक विद्युत उत्पादन

एसजेवीएनएल के दो प्रमुख पावर स्टेशन 1500 मेगावाट नाथपा झाकड़ी जलविद्युत स्

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 08:36 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 08:36 PM (IST)
एसजेवीएनएल के विद्युत स्टेशनों ने किया रिकार्ड मासिक विद्युत उत्पादन
एसजेवीएनएल के विद्युत स्टेशनों ने किया रिकार्ड मासिक विद्युत उत्पादन

राज्य ब्यूरो, शिमला : एसजेवीएनएल के दो प्रमुख पावर स्टेशन 1500 मेगावाट नाथपा झाकड़ी जलविद्युत स्टेशन, जो देश का सबसे बड़ा भूमिगत पावर हाउस है और 412 मेगावाट रामपुर जलविद्युत स्टेशन ने जुलाई 2021 में अब तक के सबसे अधिक विद्युत उत्पादन का नया रिकार्ड कायम किया है। नाथपा झाकड़ी जलविद्युत स्टेशन ने उच्चतम मासिक विद्युत उत्पादन हासिल किया है, जो 31 जुलाई, 2021 को 1213.101 मिलियन यूनिट से 1216.565 मिलियन यूनिट हो गया है। रामपुर जलविद्युत स्टेशन ने भी जुलाई 2021 में 335.9057 मिलियन यूनिट का विद्युत उत्पादन कर जुलाई 2020 में अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ 333.6951 मिलियन यूनिट के उत्पादन को पीछे छोड़ दिया है।

इस उपलब्धि पर एसजेवीएनएल के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक नंद लाल शर्मा ने एसजेवीएन के कर्मचारियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि एसजेवीएनएल को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए टीम के अथक प्रयासों की ईमानदारी से सराहना करता हूं। राष्ट्र को 24 घंटे विद्युत उपलब्ध करवाने के लिए कोविड-19 के संकटकाल में भी अथक प्रयास किए। नाथपा झाकड़ी की डिजाइन एनर्जी 6612 मिलियन यूनिट है जबकि 7445 मिलियन यूनिट और रामपुर एचपीएस की 1878 मिलियन यूनिट डिजाइन एनर्जी है व 2098 मिलियन यूनिट का उत्पादन हुआ है। कंपनी के पास 9000 मेगावाट से अधिक का पोर्टफोलियो है, जिसमें से 2016.5 मेगावाट की परियोजनाएं परिचालन में हैं, 3156 मेगावाट की परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं और 4046 मेगावाट परियोजनाएं पाइपलाइन में हैं । एसजेवीएनएल के भारत के नौ राज्यों और भारत से बाहर के दो देशों में उपस्थिति है। एसजेवीएनएल 2023 तक 5000 मेगावाट और 2030 तक 12000 मेगावाट और 2040 तक 25000 मेगावाट विद्युत की स्थापित क्षमता हासिल करने के लिए तेजी से आगे बढ़ रहा है।

chat bot
आपका साथी