एसजेवीएन एक साथ 10 परियोजनाओं पर कर रहा काम

एसजेवीएन ने शिमला स्थित अपने कारपोरेट मुख्यालय सहित हिमाचल प्रदेश उत्तर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 May 2021 08:16 PM (IST) Updated:Mon, 24 May 2021 08:16 PM (IST)
एसजेवीएन एक साथ 10 परियोजनाओं पर कर रहा काम
एसजेवीएन एक साथ 10 परियोजनाओं पर कर रहा काम

राज्य ब्यूरो, शिमला : एसजेवीएन ने शिमला स्थित अपने कारपोरेट मुख्यालय सहित हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, गुजरात, बिहार और पड़ोसी देशों नेपाल और भूटान में स्थित अपने सभी परियोजना कार्यालयों में 34वां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर एसजेवीएन के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक नंद लाल शर्मा ने वर्चुअल प्लेटफार्म से कर्मचारियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि एसजेवीएन वर्तमान में एक साथ 10 परियोजनाओं पर कार्य कर रहा है और इससे अब सभी स्तरों के कर्मचारियों की जिम्मेदारी बढ़ गई है, इसलिए सभी को जवाबदेही और जिम्मेदारी दर्शाते हुए यह सुनिश्चित करना है कि इन परियोजनाओं को बिना किसी लागत वृद्धि के और निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा किया जाए।

एसजेवीएन ने कोविड-19 के खिलाफ चल रहे संघर्ष में राज्य सरकारों और केंद्र सरकार के सहयोग के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिए हैं। एसजेवीएन विभिन्न अस्पतालों में वेंटीलेटर, कोल्ड स्टोरेज उपकरण, निजी सुरक्षा उपकरण (पीपीई), भोजन, मास्क, सैनिटाइजर और दस्तानों की खरीद के लिए अपना योगदान देता आया है। पूरा विश्व कोविड-19 की चुनौती का सामना कर रहा है और सरकारी निर्देशों को ध्यान में रखते हुए इस साल एसजेवीएन किसी समारोह गतिविधि का आयोजन नहीं कर रहा है। नंदलाल शर्मा ने एसजेवीएन कर्मचारियों को बधाई देते हुए उनका आह्वान किया कि वे एसजेवीएन के साझे विजन को पूरा करने के लिए तीव्रता से कार्रवाई करें, ताकि हम अपना साझा विजन साकार कर सकें। एसजेवीएन के कर्मचारी अपना एवं अपने स्वजन का विशेष ध्यान रखें तथा स्वस्थ रहें, जिसके लिए उन्हें सरकारों से प्राप्त कोविड उचित व्यवहार एवं निर्देशों का पालन करना चाहिए। इस अवसर पर निदेशक कार्मिक गीता कपूर, निदेशक वित्त एके सिंह तथा निदेशक विद्युत सुशील कुमार शर्मा की मौजूदगी में कंपनी का झंडा फहराया।

chat bot
आपका साथी