कृषि विधेयक वापस न लिए तो होगा उग्र आंदोलन

संवाद सहयोगी रामपुर बुशहर कृषि विधेयकों के विरोध में शुक्रवार को रामपुर के वि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 03:29 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 03:29 PM (IST)
कृषि विधेयक वापस न लिए तो होगा उग्र आंदोलन
कृषि विधेयक वापस न लिए तो होगा उग्र आंदोलन

संवाद सहयोगी, रामपुर बुशहर : कृषि विधेयकों के विरोध में शुक्रवार को रामपुर के विभिन्न क्षेत्रों में सीटू कार्यकत्र्ताओं ने ने प्रदर्शन किए। संबंधित यूनियनों ने बिथल, कोटगाड, मंगलाड, काद्री, झाकड़ी, दत्तनगर, नाथपा, बाघ सहित अन्य स्थानों पर प्रदर्शन किए।

सीटू के रामपुर क्षेत्रीय कमेटी संयोजक नरेंद्र देष्टा, राजेश, पोविद्र शर्मा, रिकू राम, राजेश चौहान, हरीश, राजकुमार, सुरेंद्र जोकटा, प्रेम, विकेश ने कहा कि केंद्र सरकार ने विधेयकों को वापस न लिया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। कोरोना संकट काल में भी केंद्र सरकार किसानों व मजदूरों का शोषण कर रही है।

इस मौके पर कपिल, प्रमोद, सुनील, हेमराज, मनोज, सुशील, हुकम, कर्म चंद, भजन, रवि कौशल, बीरू, अजीत, खुशीराम, श्याम लाल, जयदेव, मंगल, अमर, कुंता, श्यामा, बबली, नीतू, निशा, तारा चंद्र, सुमंती, इंद्रपाल, सालिगराम, विद्या, जितेंद्र, सुरेंद्र, मंगत, मोहन लाल, डोला राम, हेम राज, गोविद, अशोक मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी