अस्पतालों में मूलभूत सुविधाओं की कमी : राठौर

कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना को लेकर अस्पतालों में मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Mar 2020 04:54 PM (IST) Updated:Sat, 28 Mar 2020 04:54 PM (IST)
अस्पतालों में मूलभूत सुविधाओं की कमी : राठौर
अस्पतालों में मूलभूत सुविधाओं की कमी : राठौर

जागरण संवाददाता, शिमला : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने आरोप लगाया कि कोरोना वायरस को लेकर अस्पतालों में मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी है। उन्होंने कहा कि सरकार गंभीर नहीं है। इसकी रोकथाम के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में न तो पर्याप्त मात्रा में मास्क मिल रहे है और न ही सैनिटाइजर। राठौर ने कहा कि क‌र्फ्यू ढील के दौरान उन्होंने अपने गृह क्षेत्र कुमारसैन अस्पताल और बाजार का दौरा किया तो पूरी तरह अव्यवस्था देखने को मिली। अस्पताल में इस वायरस को लेकर कोई विशेष ध्यान नहीं है। सुरक्षा कवच न होने से अस्पताल स्टाफ डरा और सहमा हुआ है। उन्होंने बाजार में नकली और घटिया किस्म के सैनिटाइजर और मास्क बेचे जाने पर भी चिता व्यक्त की। कहा कि प्रदेश सरकार और प्रशासन से कड़े कदम उठाने चाहिए। राठौर ने ग्रामीण क्षेत्रों के बाजार में आवश्यक वस्तुओं की किल्लत पर भी चिंता व्यक्त की। कहा, इसकी कालाबजारी पर भी पूरी नजर रखने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जब जनता व विपक्ष सरकार के साथ है तो मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सही फैसले लेने चाहिए, बार-बार फैसले नहीं बदलने चाहिए। बार-बार फैसले बदलने से जनता में असमंजस पैदा होता है।

chat bot
आपका साथी