टाउन हाल को किराये पर देने में बाधा बन रहा पानी का रिसाव

जागरण संवाददाता शिमला नगर निगम प्रशासन ने टाउनहाल को किराये पर देने की अपनी तरफ से

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 08:16 PM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 07:18 AM (IST)
टाउन हाल को किराये पर देने में बाधा बन रहा पानी का रिसाव
टाउन हाल को किराये पर देने में बाधा बन रहा पानी का रिसाव

जागरण संवाददाता, शिमला : नगर निगम प्रशासन ने टाउनहाल को किराये पर देने की अपनी तरफ से पूरी तैयारी कर ली है, लेकिन टाउनहाल के निचले हिस्से में लगातार हो रहे पानी के रिसाव ने निगम की परेशानी बढ़ा दी है। निगम के डिप्टी मेयर शैलेंद्र चौहान के कमरे में तो शुरू से ही पानी गिर रहा है, लेकिन अब तो निचले हिस्से के सभी हॉल में भी पानी आ रहा है। एक हॉल में बारिश शुरू होते ही इतना पानी आना शुरू हो जाता है कि ऐसा लगता है कि पानी की निकासी के लिए ये स्थान तय किया है। टाउनहाल को रिसाव से बचाने के लिए पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को निरीक्षण किया।

डिप्टी मेयर शैलेंद्र चौहान ने बताया कि भवन को रिसाव से बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि इसे बचाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी