एसडीएम ग्रामीण, उनका चालक व चार कोच सहित 11 कोरोना पॉजिटिव

राजधानी शिमला में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 08:13 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 08:13 PM (IST)
एसडीएम ग्रामीण, उनका चालक व चार कोच सहित 11 कोरोना पॉजिटिव
एसडीएम ग्रामीण, उनका चालक व चार कोच सहित 11 कोरोना पॉजिटिव

जागरण संवाददाता, शिमला : राजधानी शिमला में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। शिमला में सोमवार को एसडीएम ग्रामीण (शिमला) व उनका चालक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना के लक्षण के चलते उनका टेस्ट करवाया गया था जोकि पॉजिटिव पाया गया है। वहीं इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आइजीएमसी) में किन्नौर के 55 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव मरीज ने दम तोड़ दिया है। मरीज को 26 सितंबर को अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में दाखिल किया गया था। सोमवार सुबह तबीयत ज्यादा खराब होने की वजह से मरीज ने सुबह दम तोड़ दिया। इसकी पुष्टि आइजीएमसी के एमएस डा. जनकराज ने की है। इसके अलावा खेल परिसर शिमला में चार कोच कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, तीन मामले आइजीएमसी और दो कैथू से पॉजिटिव पाए गए हैं। शिमला में सोमवार को 11 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं।

chat bot
आपका साथी