मंडी में नियम टूटे तो होगी कार्रवाई

एसडीएम कुमारसैन गुंजीत सिंह चीमा ने पुलिस कर्मचारियों के साथ मंडी का निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 04:20 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 04:20 PM (IST)
मंडी में नियम टूटे तो होगी कार्रवाई
मंडी में नियम टूटे तो होगी कार्रवाई

संवाद सूत्र, कुमारसैन : एसडीएम कुमारसैन गुंजीत सिंह चीमा ने पुलिस कर्मचारियों के साथ सेब सीजन के दौरान नारकंडा में मंडी का निरीक्षण किया। उन्होंने नारकंडा में सेब की आढ़त का कारोबार कर रहे आढ़तियों को कोविड-19 में सेब सीजन के दौरान जिला प्रशासन और सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन करने की हिदायत दी। नियम तोड़ने पर कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम गुंजीत सिह ने आढ़तियों को मंडी में कोविड-19 से बचाव के लिए शारीरिक दूरी, मास्क, ग्लब्स पहनने, सीसीटीवी कैमरे लगाने और भीड़ इकट्ठी न होने जैसे नियमों के बारे में निर्देश दिए। इसके अलावा सेब के ढुलान करने वाले ड्राइवर को ट्रक से न उतरने देने और मंडी को समय-समय पर सैनिटाइज करने को भी कहा। इसके अलावा अन्य राज्यों से आए खरीदारो, मजदूरों व ट्रक चालकों का ब्यौरा भी प्रशासन को दें। एसडीएम ने बागवानों से भी अपील की है कि अपना सेब उन्हीं कारोबारियों को दें जहां उनके फलों का समय पर भुगतान मिले। इस दौरान उनके साथ कुमारसैन के नायब तहसीलदार रमेश चंद, पुलिस विभाग व एपीएमसी के कर्मी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी